Paypal एक अमेरिकन कंपनी है। जिसकी शुरुआत लगभग सन 1998-99 में हुई थी। PayPal के for Founders हैं Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, और Ken Howery थे. कुछ सालों के बाद उसे eBay कंपनी ने खरीद लिया. यह अपनी सेवा वेबसाइट और PayPal Android App के माध्यम से लोगो को देती है। PayPal के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकता है एवं पैसे प्राप्त कर सकता है।
Paypal India सहित कई देशो में बहुत लोकप्रिय है। इस में अभी करीब 100 मिलियन अकाउंट एक्टिव है जो करीब 190 देशों के लोगों की पहली पसंद है. ये सेवा पूरी दुनिया में करीब 202 देशों में उपलब्ध है जो 25 करेंसी को भी सपोर्ट करता है.
Paypal Sign up करके हम ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके साथ-साथ बैंक Account से सीधे भुगतान एवं मनी ट्रान्सफर की सुविधा भी PayPal हमें प्रदान करता है।
Paypal कैसे काम करता है?
Basically, PayPal के Paytm similar सा ही है। बस फर्क इतना है कि, Paytm सिर्फ इंडिया में ही चलता है लेकिन, PayPal पूरे विश्व भर में चलता है।Paytm Free है, Paypal में आपको per transaction का कुछ charge लगता है।
जैसे Paytm में आप receiver का number डालकर, उसे Payment करते है। वैसे ही PayPal में भी आप receiver का number डालकर उससे Payment करते हैं। इसमें आप Credit Card और debit card से Payment कर सकते हैं। पर इसमें शर्त यह है कि आपका Credit card या Debit Card, International usage के लिए applicable होना चाहिए।
भारत मे paypal का मुख्यालय चेन्नई में स्तिथ है।
PayPal अकाउंट कैसे बनायें?
PayPal में, account बनाने से पहले आपको देखना होगा कि आपका account बनाने का purpose क्या है। अगर आप अपने personal कामो के लिए, आपके लिए एक personal account बनाना सही रहेगा।
अगर आप अपने business को Paypal की मदद से grow करना चाहते हैं, then आपके लिए business account सही रहेगा। चलिए business and personal account के बारे में बारी-बारी जान लेते हैं।
Personal Account
जैसा कि, इसके नाम से ही पता चल रहा है कि personal account का use आप-अपने Personal works के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको 5 credit card या फिर debit card add करने की ही permission होती है। साथ ही में इसमें Monthly transactions की limit set कर दी जाती है, जिससे आप उन limited trabsaction से ऊपर transaction नहीं कर सकते है।
Business Account
Business account में भी आप High Volume Transactions कर सकते हैं, इसमें आप अपने E-Commerce को अपने account से connect करके भी पैसे collect कर सकते हैं। Business account में आप Premier account के फ़ायदे ले सकते है. इन accounts me PayPal के core Features का access दिया जाता है। यह एक तरह से Business accounts के similar ही है. जैसे इसमे आप unlimited credit cards and debit cards को add कर सकते हैं।
Paypal Account के लिए Documents?
अगर आप अपना एक PayPal Account खोलना चाहते है, तो आपको यह Following Documents की ज़रूरत पड़ेगी
- Bank Account
- Pan Card (For KYC)
- Credit or Debit Card
- Aadhaar card
Paypal Account Create करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे इसके द्वारा आप पेपल अकाउंट बना सकते है।
Step 1. Go To Website
सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट paypal.com पर जाना है।
Step 2. Select Option
यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे आपको इनमें से एक Select करना है।
Step 3. Enter Your Details
इसके बाद आपको आपकी सारी डिटेल्स Enter करना है जो इस प्रकार होगी –
- Enter Your Name – पूरा नाम (जो पेन कार्ड आधार कार्ड पर हो)
- Enter Mobile Number – मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक हो)
- Address – पूरा पता (पिनकोड सहित)
- Date Of Birth – आपकी जन्म तारीख (D.O.B.) इंटर करे।
- अपने देश को select करें.
- फिर अपना address को भरना है.
- फिर से आपको दुबारा address भरना होता है.
- अब अपना state choose करें.
- फिर अपना city का zip code भरें.
- फिर अपने mobile number को enter करें.
- अब आपको Agree policy पर tick करना होगा.
- अब आपको आगे बढ़ने के लिए agree and create account पर click करना होता है.
Step 4. Enter Debit Card Details
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी जिसमे आपसे आपके डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जैसे –
- Card Number – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर
- Expiry Date – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की वैधता तिथि
- CVV – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर
अगर आप किसी को अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे सकते है और अगर आप अभी अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी नही देना चाहते है तो I’ll Link My Card Later पर क्लिक कर दीजिये।
तो लीजिये आपका पेपल अकाउंट बन कर तैयार हो चूका है।
PayPal के फायदे
- Paypal unauthorized payments के खिलाफ 100% protection प्रदान करता है.
- आप घर बैठे ही अपने paypal account से कई online website से shopping कर सकते हैं. और आपको कहीं बहार जाने की भी जरुरत नहीं और लम्बी कतारों में खड़े होने की भी जरुरत नहीं होती है.
- आप किसी दुसरे देश को भी पैसे भेज सकते हैं वो भी बहुत ही कम charges के साथ और बिलकुल सुरक्षित ढंग से.
- यदि आपको लगे की कोई seller आपको ठग रहा है तब आप उसके against में case file भी कर सकते हैं. इस काम में आपकी मदद paypal करेगा.
- किसी transaction में अगर कोई तकलीफ हो तब आप Paypal support की मदद ले सकते हैं.
- Paypal आपको बिच बिच में अच्छे अच्छे offer प्रदान करता है और कई बार coupons भी देता है shopping करने के लिए.
PayPal के नुक्सान
- हम Indian लोगो को free की चीज़े बहुत पसंद होती है, इसी लिए आपको PayPal पसंद नहीं आएगा, क्योकि, PayPal Free नहीं है।
- अगर आपके खिलाफ कोई dispute file कर देता है, तो आपका account बिना किसी वजह आपका account inspection के लिए freeze हो जाता है।
- यदि आपके account को freeze कर दिया गया है तब आपके account में स्तिथ funds को आप निकाल नहीं सकते हैं. इसके लिए आपको paypal का wait करना होगा.