Bank closed for 14 days in August |अगस्त महीने में बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं….

image 15
Bank closed for 14 days in August | अगस्त में 14 दिन बैंक बंद 2

ये है अगस्त की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहें
6 अगस्तरविवारसभी जगह
8 अगस्ततेन्दोंग ल्हो रम फातगंगटोक
12 अगस्तदूसरा शनिवारसभी जगह
13 अगस्तरविवारसभी जगह
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवससभी जगह
16 अगस्तपारसी नववर्ष और बेलापुरमुंबई, नागपुर
18 अगस्तश्रीमंत शंकरदेव तिथिगुवाहाटी
20 अगस्तरविवारसभी जगह
26 अगस्तचौथा शनिवारसभी जगह
27 अगस्तरविवारसभी जगह
28 अगस्तपहले ओणमकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
29 अगस्ततिरुओणमकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
30अगस्तरक्षा बंधनजयपुर और शिमला
31 अगस्तरक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती /पंग-लहबसोलदेहरादून, गंगटोक,कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम

कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 26 अगस्त चौथा शनिवार और 27 अगस्त को रविवार है। वहीं 28 अगस्त को पहले ओणम और 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण वहां बैंक बंद रहेंगे।

31 जुलाई तक निपटाने हैं 3 जरूरी काम

इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई 3 जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने और PM फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम निपटाने हैं । ऐसा न करने पर आपको परेशान होना पड़ सकता है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|