जून महीना खत्म होने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं, ऐसे में इन 10 दिनों में आधार-पैन लिंक करने और हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने जैसे कई जरूरी कामों की डेडलाइन खत्म हो रही हैं। 30 जून तक आधार-पैन लिंक नहीं कराने पर आपका पैन इन एक्टिव (निष्क्रिय) हो जाएगा। वहीं इस महीने SBI की भी दो स्पेशल डिपॉजिट स्कीम SBI अमृत कलश और ‘वीकेयर’ खत्म हो रही हैं। इस दोनों ही स्कीम्स पर आम FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

हम आपको ऐसे ही 4 कामों के बारे में बता रहे हैं….

  1. पैन-आधार लिंक कराएं

पैन और आधार लिंक करने की डेडलाइन 30 जून है। जिन लोगों ने पैन-आधार लिंक नहीं करवाया है, वे 1000 रुपए की फीस देकर 30 जून तक जरूरी करवा सकते हैं। 30 जून तक पैन को आधार से लिंक नहीं होने पर पैन इन एक्टिव हो जाएगा। इससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

IMAGE 88
जून में खत्म हो रही 4 कामों की डेडलाइन 3

पैन कार्ड इनएक्टिव होने से ये होंगी परेशानियां

  1. 5 लाख रुपए से ज्यादा का सोना नहीं खरीदा जा सकता।

2. किसी भी तरह के फाइनेंनशिअल दिक्कत आएगी

3. बैंकों में 50 हजार से ज्यादा डिपोजिट और विड्रॉल नहीं होगा।

4. म्यूचुअल फंड या वितीय योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे।

5. पैन कार्ड इनएक्टिव हुआ तो टैक्स रिटर्न फाइल नहीं होगा।

6. शासकीय योजनाओं का फायदा लेने में भी दिक्कत आएंगी।

शेयर

  1. SBI अमृत कलश स्कीम भी इस महीने हो रही खत्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इसी महीने यानी 30 जून को खत्म होने वाली है। इसके तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी FD है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60% और आम नागरिकों को 7.1% के दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें-SBI अमृत कलश स्कीम में FD पे मिल रहा ज्यादा रिटर्न

image 54 1
जून में खत्म हो रही 4 कामों की डेडलाइन 4
  1. सीनियर सिटिजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज

सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के टर्म डिपॉजिट पर अन्य लोगों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।

4. हायर पेंशन के लिए 26 जून तक करना है आवेदन

EPFO ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की डेडलाइन 26 जून 2023 तय कर रखी है। इसमें EPF सब्सक्राइबर आवेदन दे सकते हैं। हायर पेंशन के लिए वैसे कर्मचारी, जिनकी बेसिक सैलरी और DA 15,000 रुपए से कम है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो कर्मचारी 1 सितंबर 2014 या उससे पहले EPF के सब्सक्राइबर थे, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

हायर पेंशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी EPFO कार्यालय में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।

ये है ऑनलाइन अप्लाय करने की प्रोसेस

  1. हायर पेंशन के लिए सबसे पहले ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा।

2. अगर कोई अभी भी नौकरी में है तो उसे दूसरा विकल्प चुनना होगा।

3. यहां दाहिने तरफ पेंशन ऑन हायर सैलरी पर क्लिक करना होगा

4. UAN नान्म तिथि हायर आधार मोबाईल जेसी डिटेल्स भरनी होगी

5. क्लिक करने पर आप जिस पेज पर पहुंचे वहां 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।

6. आधार लिंक मोबाइल नंबरपर OTP आएगा उसे दर्ज करना होगा

7. 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायरवालों को पहला ऑप्शन चुनना होगा।

8. ये करते ही ऑनलाइन अप्लाय करने की प्रोसेस पूरी हो आएगी।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|