एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इंटरेस्ट जमा करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर के एक पोस्ट के जवाब में दी है।

IMAGE 100
EPFO started the process of transferring interest | EPFO ने शुरू की इंटरेस्ट ट्रांसफर करने की प्रोसेस 2

दरअसल, एक यूजर ने EPFO से पूछा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इंटरेस्ट कब क्रेडिट होगा? इसका जवाब देते हुए EPFO ने लिखा, ‘प्रोसेस पाइपलाइन में है, जल्द इंटरेस्ट क्रेडिट होगा। कृपया धैर्य बनाए रखें।’ हाल ही में सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.15% ब्याज को मंजूरी दी है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह अपने PF अकाउंट में आए इंटरेस्ट को चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर कैसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस?

  • सब्सक्राइबर सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अब सर्विस टैब पर जाएं।
  • यहां आपको For Employees’ सर्चऔर सिलेक्ट करना है।
  • यहां से आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद (UAN) और पासवर्ड एंटर करना होगा।
  • पासबुक ओपन होने के बाद उसमें एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन, इंडिविजुअल कंट्रीब्यूशन और इंटरेस्ट दिखेगा।
  • एम्प्लॉई जो एक से ज्यादा कंपनी में काम कर रहे हैं, वो अलग-अलग ID से चेक कर सकते हैं। एम्प्लॉइज की सैलरी स्लिप में इसकी जानकारी होती है।

SMS के जरिए पता करें अकाउंट बैलेंस

SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। यहां ENG उन पहले तीन कैरेक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं।

मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। मैसेज के जरिए EPFO बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस

मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर PF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको PF बैलेंस का पता चलेगा।

उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें बैलेंस

  1. अपना उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करें।
  2. आपको एक अन्य पेज पर एम्प्लॉई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
  4. ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
  5. इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

कैसे कैलकुलेट होता है इंटरेस्ट ?

प्रोसेस के अनुसार, EPF कंट्रीब्यूशन हर महीने अकाउंट्स में जमा किया जाता है और इंटरेस्ट का कैलकुलेशन भी हर महीने किया जाता है। फाइनेंशियल ईयर के आखिरी में साल के लिए टोटल इंटरेस्ट जमा किया जाता है। हर साल मार्च में EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज, जो यूनियन लेबर मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है, यही फाइनेंशियल ईयर के लिए इंटरेस्ट रेट तय करता है। इसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री इंटरेस्ट रेट की पुष्टि करती है। पुष्टि हो जाने के बाद लेबर मिनिस्ट्री और EPFO एम्प्लॉइज के अकाउंट्स में इंटरेस्ट का पैसा भेजने की प्रोसेस शुरू करते हैं।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|