वर्तमान समय बेहद तेजी से बदल रहा है और जिस तेज गति से यह बदल रहा है उसी गति के साथ महंगाई भी बढती जा रही है और कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न बैंकों से Loan लेते है, जिससे उनकी जो भी  समस्या है वह दूर हो जाती है और यह सही भी है, इसीलिए आज हम भी आपको बतायेंगे कि आप भी State Bank of India यानी कि SBI से कैसे loan प्राप्त कर सकते है।

image 116
एसबीआई से लोन कैसे प्राप्त करें ? 3

पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें

SBI loan के लिए पात्रता :

  1. Age:-SBI (State Bank of India) आपकी उम्र के हिसाब से Loan देती है, जैसे कि अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो आप पेंशन Loan के लिए आसानी से Eligible हो जायेंगे, एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन और एक्सप्रेस पावर लोन केवल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं, जो दर्शाता है कि उनकी आयु एक निश्चित आयु सीमा से ऊपर होनी चाहिए।
  2. CIBIL Score:-CIBIL Score दर्शाता है कि कोई ग्राहक SBI Loan के Eligible है या नहीं जैसे कि अगर आपने पहले भी Loan लिया था और उस Loan को अच्छी तरह से Pay किया है तो आपका CIBIL score high होगा। आमतौर पर 750 अंक से ज्यादा CIBIL Score होता है तो आपको Loan मिलने कि प्रायिकता बढ़ जाती है, CIBIL Score तीन अंको का एक नंबर होता है जो लोन दिलाने में। महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  3. Monthly Salary:-आपको कितने राशि तक कि Loan मिलनी चाहिए यह आपके Monthly सैलरी पर भी निर्भर करता है, यदि आपकी monthly income बहुत ज्यादा है तो आपको Personal Loan के अंदर Higher Loan Amount मिलने कि संभावना बढ़ जाती है |

SBI loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा कि हमने आपको बताया कि SBI Loan प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों कि जरूरत होती है

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • पता प्रमाण: राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, सेल एग्रीमेंट / प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट (स्वामित्व वाली संपत्तियों के लिए), आधार कार्ड
  • आय प्रमाण: बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिपआईटीआरफॉर्म 16
  • एसबीआई द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज
image 117
एसबीआई से लोन कैसे प्राप्त करें ? 4

SBI पर्सनल लोन के प्रकार

  1. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन
  2. एसबीआई पेंशन लोन
  3. एसबीआई फेस्टिवल लोन
  4. एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
  5. एसबीआई करियर लोन
  6. एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन
  7. पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन
  8. अनिवासी (NRIs ) भारतीयों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन

State Bank of India (SBI) से Loan प्राप्त करने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है-

  • Online Apply
  • Offline Apply

Online Apply

  • आपको सर्वप्रथम SBI कि Official Website या फिर एप्प को मोबाइल में Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको Homepage पर loan का एक टैब मिलेगा, इसमें Click Kijiye।
  • इसके बाद आपको Loan का Option मिलेगा जिस पर Click करने के बाद आपको Loan से संबधित सारी जानकारी मिलेगी जैसे कि: Loan Types, Intrest Rate और भी अन्य जानकारियां मिलेंगी।
  • इसके बाद आपको Apply का एक Option मिलेगा इस पर Click करने के बाद आपको कुछ Information Fill करना होगा।
  • फिर फॉर्म भरकर सबमिट करने के कुछ समय बाद आपको Bank में जाकर सम्पर्क करना होगा, आपकी योग्यता के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आपको Loan कि राशि मिलेगी या नहीं।

Offline Apply

इस प्रक्रिया के लिए आपको SBI के निकटतम Bank शाखा में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा और एक बैंक कार्यकारी आपको ऋण के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है |

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|