ज्वेलरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेंको गोल्ड का IPO इस हफ्ते ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 405 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।इस IPO के लिए कंपनी 270 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। जबकि 135 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

image 115
4 जुलाई को ओपन होगा सेंको गोल्ड का IPO 5

कंपनी इस इश्यू के जरिए जुटने वाले फंड का यूज वर्किंग कैपिटल जरूरतों पूरा करने के लिए करेगी। इसके साथ ही, कंपनी उत्तर भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने और डायमंड ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ाने में भी इन पैसों का यूज करेगी।

14 जुलाई को शेयर मार्केट में लिस्ट होगें शेयर्स

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 जुलाई से 6 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं 14 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

SENCO IPO से जुड़ी खास तारीखें

इवेंट डेट
ओपनिंग डेट 4 जुलाई
क्लोजिंग डेट 6 जुलाई
शेयर्स अलॉटमेंट11 जुलाई
टिफंड12 जुलाई
डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट13 जुलाई
मार्केट में लिस्टिंग14 जुलाई

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

सेंको गोल्ड के IPO में रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 47 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 301-317 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 317 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,899 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 611 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 193,687 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

IMAGE 27
4 जुलाई को ओपन होगा सेंको गोल्ड का IPO 6

IPO का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कंपनी दुबई, मलेशिया और सिंगापुर में ज्वेलरी एक्सपोर्ट करती है

कोलकाता बेस्ड कंपनी के पास भारत के 13 राज्यों के 89 शहरों और कस्बों में 127 शोरूम हैं, जिसमें से 70 शोरूम को कंपनी संचालित करती है और 57 फ्रेंचाइजी हैं। सैको गोल्ड विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी प्रोडक्ट बेचती है। इसके साथ ही कंपनी दुबई, मलेशिया और सिंगापुर में ज्वेलरी एक्सपोर्ट करती है।

SSENCO GOLD & DIAMONDS IPO फाइनेंशियल्स

साल टोटल एसेट्स टोटल रेवेन्यूप्रॉफिट आफ्टर टैक्सनेटवर्थ
31 मार्च 2021 1559.302674.9261.48602.51
31 मार्च 2022 2100.193547.41129.10725.77
31 मार्च 2023 2905.324108.54158.48944.97

-अमाउंट करोड़ रुपए में

image 52
4 जुलाई को ओपन होगा सेंको गोल्ड का IPO 7

पिछले साल आए कई IPO ने लोगों को किया मालामाल

पिछले साल LIC और डेल्हीवरी जैसी बड़ी कंपनियों के IPO से अब तक निवेशकों को 67% तक नुकसान हो चुका है। लेकिन अडाणी विल्मर, रुचि सोया और हरिओम पाइप्स जैसे IPO ने 321% तक रिटर्न भी दिए हैं।

इन शेयरों पर रखें नजर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक बैंक में आने वाले समय में 240 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिखाई दे रहे हैं। इसमें 1900 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। जुपिटर वैगन्स के शेयरों में तेजी बनी हुई है। इसमें 25 से 30 फीसदी का उछाल आ सकता है। ज़ाइडस लाइफसाइंस के स्टॉक में भी 25 से 30 फीसदी की तेजी आ सकती है।

image 32
4 जुलाई को ओपन होगा सेंको गोल्ड का IPO 8

कोटक सिक्योरिटीज को भी एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है। इसमें 740 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जोमैटो के शेयर भी तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिखाई दे रहे हैं। इनमें 95 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए एक्सपर्ट्स ने 700 रुपये का टारगेट दिया है। स्टॉर हेल्थ में 720 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एक्सपर्ट्स ने 234 रुपये का टारगेट दिया है।

बिना जानकारी न करें निवेश

शेयर बाजार में बिना जानकारी के निवेश करना खतरनाक हो सकता है। आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें.