जून महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़े काम करने हैं तो यहां देख लें कि जून में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद।

image 15
जून बैंक हॉलिडे लिस्ट:12 दिन काम काजनहीं होगा। 3

ये है जून की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
4 जून रविवारसभी जगह
10 जूनदूसरा शनिवारसभी जगह
11 जून रविवाररविवारसभी जगह
15 जूनराजा संक्रांतिमिजोरम और ओडिशा
18 जून रविवारसभी जगह
20 जूनकांग रथमिजोरम और ओडिशा
24 जूनचौथा शनिवारसभी जगह
25 जून रविवारसभी जगह
26 जूनखर्ची पूजा 26 जूनत्रिपुरा
28 जूनईद उल अजहा
केरल, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर
29 जूनईद उल अजहा देश के ज्यादातर राज्यों में
30 जून
रीमा ईद उल अजहामिजोरम और ओडिशा
त्रिपुरा में 24 जून से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
त्रिपुरा में 24 से 26 जून तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 24 को दूसरा शनिवार और 25 जून को रविवार है।
इसके अलावा 26 जून को खर्ची पूजा पर भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में बदले ला रहे 2000 के नोट
RBI ने 19 मई को 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इसके तीन बाद यानी आज से देशभर के बैंकों में इस नोट को बदलने की प्रोसेस शुरू हो गई है। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या अकाउंट में जमा कराने को कहा है। अगर आप पर भी 2000 के नोट हैं तो आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।
उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पर्ची या फॉर्म नहीं भरना होगा।
IMAGE 7 1
जून बैंक हॉलिडे लिस्ट:12 दिन काम काजनहीं होगा। 4

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|