बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सोमवार (5 जून) को इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) नाम की एक नई सर्विस शुरू करने की अनाउंसमेंट की है। इस नई सर्विस के जरिए बैंक के कस्टमर्स BOB के ATM से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का यूज कर कैश निकाल सकते हैं।

image 64
अब ATM से UPI का इस्तेमाल कर निकाल पाएंगे कैश 3

एक दिन में 2 ही बार कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, अधिकतम ₹10,000 विड्रॉल होंगे

बैंक ऑफ बड़ौदा UPI से कैश निकालने की सर्विस देने वाला पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक बन गया है। इस सर्विस का इस्तेमाल कर कस्टमर एक दिन में सिर्फ 2 बार ही अपने अकाउंट से ट्रांजेक्शन कर सकता है। बैंक ने इस सर्विस के तहत एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 5,000 रुपए रखी है। यानी कस्मटर एक दिन में इस सर्विस से 2 बार ट्रांजैक्शन कर अधिकतम 10,000 रुपए ही निकाल सकता है।

यह फैसिलिटी सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्मर्स तक ही सीमित नहीं है। दूसरे बैंकों के कस्टमर्स जो अपने मोबाइल फोन पर BHIM UPI, बॉब वर्ल्ड UPI और ICCW फैसिलिटी के लिए सक्षम किसी भी अन्य UPI ऐप का यूज करते हैं, तो वे भी अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से कैश निकाल सकते हैं।

image 65
अब ATM से UPI का इस्तेमाल कर निकाल पाएंगे कैश 4

UPI के जरिए ATM से कैश कैसे निकालें ?

  1. ICCW सर्विस का यूज करने के लिए कस्टमर्स को बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में UPI केश विड्रॉल ‘ ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और विड्रॉल अमाउंट दर्ज करना होगा।
  2. इसके बाद ATM स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। कस्टमर को फिट QR कोड को स्कैन करने के लिए ICCW के लिए सक्षम UPI ऐप का यूज करना होगा।
  3. फिर अपने मोबाइल फोन पर अपना UPI पिन एंटर करके ट्रांजेक्शन को ऑथराइज करना होगा। इस प्रोसेस के बाद कस्टमर का कैश ATM से निकल जाएगा।
  4. अगर एक सिंगल UPI-ID कई बैंक अकाउंट से जुड़ी है, तो ICCW फंक्सनैलिटी क स्टमर्स को उस अकाउंट को चुनने की अनुमति देती है, जिससे राशि डेबिट की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के भारत में 11,000 से ज्यादा ATM

बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने कहा कि बैंक द्वारा पेश की जा रही नई ICCW सुविधा कस्टमर्स को फिजिकल कार्ड के यूज के बिना पैसे निकालने की स्वतंत्रता देती है। यह कैश निकालने का एक सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है। बैंक ऑफ बड़ौदा के पूरे भारत में 11,000 से ज्यादा ATM हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से क्लोनिंग, स्किमिंग और डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी कार्ड धोखाधड़ी को रोकने के लिए ATM के जरिए ICCW ऑप्शन अवेलेबल कराने को कहा है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|