PNB अकाउंट होल्डर 31 अगस्त तक करा लें KYC अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो जल्द से जल्द KYC करा लें। ऐसा नहीं कराने पर आपको खाते से ट्रांजेक्शन (लेन-देन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अकाउंट होल्डर्स को 31 अगस्त तक अपना KYC कराने को कहा है।

image 176
PNB account holders should get KYC done by 31 August : PNB अकाउंट होल्डर 31 अगस्त तक करा लें KYC 2

बैंक ने SMS के जरिए दी सूचना

पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन बाकी है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो नोटिस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दे दी गई है। बैंक ने कहा है कि RBI की गाइडलाइन के अनुसार हर कस्टमर को KYC अपडेट करना जरूरी है।

यदि आपका अकाउंट 31 मार्च 2023 से KYC अपडेट के लिए ड्यू है तो आप PNB वन / 1BS/रजिस्टर्ड ईमेल / पोस्ट या खुद बैंक के ब्रांच में जाकर 31 अगस्त के पहले इसे पूरा करा लें। बैंक ने कहा, ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट के ऑपरेशन को बंद किया जा सकता है।’

Important Announcement!

Dear Customers, As per RBI guidelines, KYC updation for all customers is mandatory. If your account has become due for KYC updation as of] [31.03.2023, you are requested to get your KYC updated through PNB ONE/BS/registered e-mail/post or in person visit to any branch before 31.08.2023. Non-updation may lead to restriction of operations in your account.

महत्वपूर्ण घोषणा!

प्रिय ग्राहक, आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, केवाईसी अद्यतनीकरण सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। यदि आपके खाते का केवाईसी अपडेशन 31.03.2023 तक हो गया है, तो आपसे अनुरोध है कि आप अपना केवाईसी पीएनबी वन/बीएस/पंजीकृत ई-मेल/पोस्ट के माध्यम से या 31.08.2023 से पहले किसी भी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाकर अपडेट करवा लें। अद्यतन न करने से आपके खाते में परिचालन पर प्रतिबंध लग सकता है।

ऐसे करें चेक KYC हुई है या नहीं?

आपके अकाउंट की KYC हुई है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा। बैंक ने कहा कि ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। ये दोनों ही नंबर टोल फ्री हैं।

आसान है KYC अपडेट कराना

आप बैंक के ब्रांच में जाकर अपना KYC अपडेट करा सकते हैं। बैंक में आपको KYC के फॉर्म मिलेंगे, उसे भरकर और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर जमा कर दीजिए। फॉर्म जमा करने के बाद आपका KYC अपडेट हो जाता है।

घर बैठे करें KYC अपडेट

अगर आप घर बैठे KYC अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स बैंक को ई-मेल करने होंगे। इस बात का खास ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड मेल ID से ही भेजें। इसके अलावा अगर आप पेंशनर हैं और बैंक जाने में असमर्थ हैं तो आप विडियो कॉल के जरिए भी अपना KYC अपडेट करा सकते हैं।

इसके अलावा आप PNB-वन के जरिए भी KYC अपडेट करा सकते हैं। बैंक ने कहा है KYC के लिए ग्राहक जरूरी पहचान पत्र के रूप में एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट फोटो, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, आदि जरूरत होगी।

क्या है KYC?

KYC का मतलब होता है “नो योर कस्टमर” यानी अपने ग्राहक को जानिये । KYC भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है जिसकी मदद से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के बारे में अच्छे से जान पाती हैं। बैंक और वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती हैं।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|