इस महीने यानी 30 जून को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की दो खास डिपॉजिट स्कीम SBI अमृत कलश और ‘वीकेयर’ खत्म हो रही हैं। इस दोनों ही डिपॉजिट स्कीम्स पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इन स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं।

image 86
इस महीने खत्म हो रहीं SBI की दो खास स्कीम 3

क्या है ‘ वीकेयर’ स्कीम ?

SBI की नई इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 30 जून 2023 तक लागू रहेगी। तय अवधि में इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा।

सीनियर सिटिजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज

सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।

SBI में FD पर कितना ब्याज मिल रहा

अवधि व्याज दर (%)सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन3.003.50
46 से 179 दिन4.004.50
180 से 210 दिन5.255.75
211 से 1 साल से कम5.756.25
1 साल से 2 साल से कम6.807.30
2 साल में 3 साल से कम7.007.50
3 साल से 5 साल से कम6.507.00
5 साल से 10 साल6.507.50

SBI अमृत कलश स्कीम भी इस महीने हो रही खत्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नई फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इसी महीने यानी 30 जून को खत्म होने वाली है। इसके तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है।

image 85
इस महीने खत्म हो रहीं SBI की दो खास स्कीम 4

अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी FD है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60% और आम नागरिकों को 7.1% के दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं।

अमृत कलश स्कीम क्या है ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नई फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इसी महीने यानी 30 जून को खत्म होने वाली है। इसके तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

ये एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट

अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी FD है। इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60% और आम नागरिकों को 7.1% के दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। अमृत कलश पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|