₹100 तो यूं उड़ा देते हैं, अगर बचा लें तो कम सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, खुद कर सकते हैं |SIP कैलकुलेशन आप खुद से कर सकते हैं। अगर आप सही रणनीति के साथ निवेश करें तो 100 रुपये में करोड़पति बन सकते हैं |

image 165
You can become a Millionaire by saving 100 Rupees : 100 रुपये बचा के करोड़पति बन सकते हैं 3

करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता हैं, लेकिन इस सपने के कुछ चंद लोग ही पूरा कर पाते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये सपना पूरा करना तो और भी मुश्किल हैं। सैलरी क्लास वाले तो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा देकर करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, लेकिन आपको बता दें कि करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। अगर सही रणनीति हो तो करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है। अनुशासित फाइनेंशियल प्लानिंग की मदद से कम और मामूली सैलरी पाने वाले भी अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।

फिजूलखर्च कम बन सकते हैं करोड़पति

आप जब हम बाजार जाते हैं तो खाने-पीने पर आराम से 100 रुपये खर्च हो जाते हैं। ऑफिस आने-जाने में और साथियों के साथ चाय-कॉफी में आप 100 रुपये उड़ा देते हैं। कुछ लोग तो 100 रुपये की रोज सिगरेट पी लेते हैं, लेकिन अगर आप इस 100 रुपये को बचा लें तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप हर दिन सिर्फ सौ रुपये रोजाना आसानी से बचा सकते हैं। आपको अमीर बनने के लिए कोई बहुत बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप रणनीति के साथ निवेश करें तो ये आसान है।

100 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप रोजाना सिर्फ 100 रुपये बचा लें तो 30 दिन में आप करीब 3000 रुपए तक की सेविंग कर सकते हैं। इस सेविंग को आप SIP के जरिए निवेश करके बड़ा पैसा बचा सकते हैं। 100 रुपये की रोजाना बचत से आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं। आपको हर महीने SIP में 3000 रुपये निवेश करना है। म्यूचुअल फंड ने लॉग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलता है। कुछ फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए आप छोटी बचत कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

image 166
You can become a Millionaire by saving 100 Rupees : 100 रुपये बचा के करोड़पति बन सकते हैं 4

खुद कर सकते हैं कैलकुलेट

अगर आप 3000 रुपये 30 साल के लिए SIP में निवेश करते हैं तो 15 फीसदी की सालाना रिटर्न के साथ आपको 1.1 करोड़ रुपए तक रिटर्न मिल सकता है। निवेशक 30 साल में केवल 10.8 लाख रुपए जमा करके 95.1 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं। यानी आप करीब 11 लाख रुपए निवेश कर 1.1 करोड़ रुपए का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके करोड़पति बनने का सपना भी पूरा हो जाएगा। आप एसआईपी मेंटेन्योर या जमा राशि को बढ़ाकर कॉरपस को और भी बढ़ा सकते हैं। आप 30 साल के बदले 35 साल कर सकते हैं। रकम को भी बढ़ा सकते हैं। जितना लंबा आप निवेश करेंगे, रिटर्न उतना बेहतर मिलेगा।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|