ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें

अगर आपको भी पैसों की जरुरत है और icici बैंक में एकाउंट है तो इन आसन स्टेप को follow करके आसानी से लोन ले सकते है

image 57
ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें 5

ICICI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें

10.75% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 6 साल तक की अवधि के लिए 50 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान करता है। ICICI बैंक अपने अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी देता है, जिसकी राशि केवल 3 सेकंड में ट्रान्सफर होती है। बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर भी ऑफर करता है। जिन लोगों का आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है, वो ओवरड्राफ्ट सर्विस भी ले सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं (ICICI Bank se Personal Loan kaise lete Hain), जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

ICICI बैंक पर्सनल लोन वर्ष 2023

ब्याज दर :10.75% प्रतिवर्ष से शुरू

लोन राशि : ₹50 लाख तक

प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2.50%

लोन अवधि :1 से 6 साल

न्यूनतम मासिक आय : 30,000

प्रीपेमेंट फीस

नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए:- अगर आपने पहली EMI का भुगतान कर दिया है तो बकाया लोन राशि का 3% और साथ ही उस पर लागू टैक्स, अगर आपने 12 EMI या इससे ज्यादा EMI का भुगतान कर दिया है तो शून्य

MSE ग्राहकों के लिए:- ₹50 लाख तक के लोन के लिए पहली EMI के भुगतान के बाद प्रोसेसिंग फीस शून्य होगी

डॉक्युमेंटेशन -पहचान प्रमाण पत्र , पता प्रमाणपत्र , बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का), सैलरी स्लिप (हाल ही का)

ICICI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें

पर्सनल लोन 10.75% से शुरू

फ्लेक्सीकैश (सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा) :-12%-14%

NRIs के लिए पर्सनल :-15.49% से शुरू

ICICI Bank Personal Loan: फीस और अन्य शुल्क

प्रोसेसिंग फीस :- लोन राशि की 2.5% तक + GST

प्रीपेमेंट फीस :-नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए: अगर आपने पहली EMI का भुगतान कर दिया है तो बकाया लोन राशि का 3% और साथ ही उस पर लागू टैक्स, अगर आपने 12 EMI या इससे ज्यादा EMI का भुगतान कर दिया है तो शून्य

MSE ग्राहकों के लिए: ₹50 लाख तक के लोन के लिए पहली EMI के भुगतान के बाद प्रोसेसिंग फीस शून्य होगी

लोन कैंसलेशन फीस :₹3,000+ GST

पीनल इंटरेस्ट:-24% प्रति वर्ष

EMI बाउंस शुल्क:-₹400 प्रति बाउंस + GST

रीपेमेंट मोड स्वैप चार्ज :-₹ 500 प्रति ट्राजेक्शन GST

इन्हें भी पढ़े :शहतूत लू से बचाएगा: वजन,ब्लड प्रेशर और शुगर को करे कंट्रोल

image 59
ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें 6

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

टॉप-अप पर्सनल लोन

● उद्देश्य: आवेदकों की व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा लोन पर टॉप-अप जिसकी प्रोसेसिंग और लोन राशि ट्रांसफर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता।

● लोन राशि: 50,000 रुपये से 25 लाख रुपये

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर

• उद्देश्यः अन्य बैंक लोन संस्थानों के मौजूदा ग्राहक अपने पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर कर सकें

फ्रेशर फंडिंग

  • उद्देश्य: फ्रेशर्स या जिन्होंने हाल ही में नौकरी करनी शुरू की है, वो अपने व्यक्तिगत खचों के लिए ये लोन ले सकते हैं
  • लोन राशि: 1,50,000 रुपये तक

फ्लेक्सी कैश

  • उद्देश्य: जिनका आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी अकाउंट मौजूद है, उनके अचानक आए खर्च को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म इंस्टेंट क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करना।
  • प्रोसेसिंग फीस: 1,999 रुपये टैक्स

एनआरआई पर्सनल लोन

  • उद्देश्य: अनिवासी भारतीयों के लिए पर्सनल लोन
  • लोन राशि: 10 लाख रुपये तक

प्री- • अप्रूव्ड पर्सनल लोन

  • उद्देश्यः चुनिंदा आईसीआईसीआई ग्राहकों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन सुविधा, जिसके तहत लोन राशि 3 सेकंड में ट्रान्सफर हो जाती है।
  • • लोन राशि: 50 लाख रुपये तक

● अवधि: 15 वर्ष

प्री- क्वालिफाइड लोन

  • उद्देश्यः ऑनलाइन पर्सनल लोन जिसकी आवेदन प्रक्रिया आसान है और प्रोसेसिंग भी जल्दी हो जाती है।

ICICI बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्ते

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए:

आयु -23 -58

  • न्यूनतम मासिक आय: 30,000 रुपये
  • कुल कार्य अनुभवः कम से कम 2 वर्ष
  • वर्तमान आवास में कितने सालों से रहे हों : कम से कम 2 वर्ष

गैर- नौकरीपेशा / स्वरोजगार वाले आवेदक के लिए उम्र:

  • गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए 23-65 वर्ष
  • डॉक्टरों के लिए 25-65 वर्ष

न्यूनतम टर्नओवर:

  • पेशेवरों के लिए 15 लाख रु.
  • गैर पेशेवरों के लिए: 40 लाख रुपये • (ऑडिट किए हुए फाइनेंशियल के मुताबिक)
image 60
ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें 7

टैक्स के बाद न्यूनतम लाभः

  • गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों/ प्रोपराइटरशिप फर्म के लिए 2 लाख रुपये
  • गैर पेशेवरों के लिए: 1 लाख रु.

बिज़नेस स्टेबिलिटी:

  • डॉक्टरों के लिए कम से कम 3 साल

● मौजूदा व्यवसाय के लिए कम से कम 5 साल

आईसीआईसीआई बैंक के साथ मौजूदा संबंध: कम से कम 1 साल से बैंक के साथ कोई संबंध हो या पिछले 3 वर्षों में बंद हुआ हो

ICICI बैंक कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर (ICICI Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:

  • टोल-फ्री नंबर : 1860-120-7777
  • कॉलबैक रिक्वेस्ट: आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर कॉलबैक के लिए रिकवेस्ट कर सकते हैं
  • ऑनलाइन चैटबॉट: आप अपने सवालों का जवाब Pal चैटबॉट द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े :शहतूत लू से बचाएगा: वजन,ब्लड प्रेशर और शुगर को करे कंट्रोल

ICICI बैंक पर्सनल लोन राशि अकाउंट में ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है?

ICICI बैंक दावा करता है कि सभी दस्तावेज़ों के जमा होने के 72 घंटों के भीतर लोन को मंजूरी मिल जाती है। लोन को मंजूरी मिलने के 3 सेकंड के भीतर आवेदक के अकाउंट में लोन राशि जमा कर दी जाती है। इतना ही नहीं बैंक कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment