चहेरे की चमक बढ़ाने के लिए 5 प्राकृतिक तरीके

image 8 2
चहेरे की चमक बढ़ाने के लिए 5 प्राकृतिक तरीके 3

चहेरे की चमक बढ़ाने के लिए 5 प्राकृतिक तरीके आजकल हर कोई बेदाग खुबसूरत और निखरी त्वचा चाहता है जब भी तुरंत निखार की जरूरत महसूस होती है तो सबसे पहले याद आता है ब्लीच धूप में झुलसी , प्रदूषण से बेजान दिखने वाली त्वचा ब्लीच करते ही साफ और निखरी और चमकने लगती है प्राकृतिक चीजों में सभी तरह की त्‍वचा के लिए कोई न कोई नुस्‍खा मौजूद है‍ प्राकृतिक चीजो से आप सोच नही सकते हैं आपकी खूबसूरती में कितना बदलाव आ सकता है, प्रकृति ने वैसे भी हमें बहुत सी ऐसी चीजें दी हैं जिनसे हम अपने शारीरिक सौंदर्य को बहुत अच्छी तरीके से निखार सकें वैसे ही प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर आप घर बैठे ही ब्लीच कर सकते हैं इसके लिए आपको न तो पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही किसी साइड इफेक्ट् या स्किन को कोई खतरा है बल्कि ये चीजें आपकी स्किन से हर तरह के अशुद्धि को निकाल देगी और स्वस्थ बना देगी।

हर कोई जानता है कि ब्लीच में मौजूद कैमिकल्स स्किन को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं इसीलिए ब्लीच को स्किन पर लगाने के समय को तय किया जाता है जिससे इससे होने वाली हानि को आधा किया जा सके अगर आपसे ये कहा जाए कि बिना किसी दुष्प्रभाव के आप बेफिक्र होकर ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं और वो भी किसी भी समय, तो शायद ही आप यकीन मानें वैसे तो दुकानों पर भी प्राकृतिक ब्लीच के कई विकल्प हैं लेकिन किसी भी प्रोडक्ट का 100 प्रतिशत नैचुरल होना नामुमकिन है इसलिए बेहतर यही है कि आप उन वस्तुओं का प्रयोग करें जो असलियत में 100 प्रतिशत प्राकृतिक हैं और जो आसानी से आपको मिल जाये तो ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में हम आपको यहाँ बतायेगे।

इसके लिए आपको अपने रसोई तक जाना है और बस आपकी प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद की दुकान आपके सामने है। हमारी रसोई में हमारी हर समस्या का निदान है बस जानकारी का आभाव है निचे लिखे कुछ घरेलू नुस्खे जो आपकी हर महीने की ब्लीचिंग को सुरच्छित और लम्बे समयी तक बनाये रखेगे वो भी बिना किसी दुष्प्रभाव के तो जानते है चहेरे की चमक बढ़ाने के लिए 5 प्राकृतिक तरीके…

चहेरे की चमक बढ़ाने के लिए 5 प्राकृतिक तरीके-

1 त्वचा के लिए पपीता के फायदे

पतीते से कई रोगों का निवारण संभव है इसके अलावा सौंदर्य को निखारने में भी पपीता उपयोगी है पपीता का विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पोर्स की डीप क्लींजिंग करता है और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनान में मदद करता है पपीते में पैप्टिन नामक एंजाइम पाया जाता है पपीता को मसल करके या उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और पाँच-दस मिनट के बाद धो लें नैचुरल ब्लीच का काम करेगा पपीता दाग धब्बे और झाइयाँ हटाने क लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है और यह त्वचा को एक तरह समान रंग बनाने में मदद करता है ये चेहरे में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता एंजाइम पापेन (Papain) मृत त्वचा (डेड स्किन), दाग-धब्बों,झाइयाँ, और बंद रोमछिद्रों जैसी त्वचा संबंधी परेशानी को दूर करता है पिता के उपयोग से झईयाँ जैसे समस्या को भी जड़ से ख़तम करने में सहायक होता है।

2 त्वचा के लिए आलू के फायदे

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो मेलेनिन उत्पादन और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं,आलू के रस को लगाने से त्वचा पर जमा डेड स्किन और गंदगी निकल जाती और चेहरा ग्लो करने लगता है आलू को गोल पतले टुकड़े में काट लें आलू के स्लाइस से गोल आकार में घुमाते हुए चेहरे की मसाज करने से चेहरे पर तुरंत निखार तो आता है साथ ही आँखों पर आलू के स्लाइस रखने से डार्क सर्कल्स भी खत्म हो जाते हैं इस तरह से आलू न सिर्फ ब्लीचिंग का कम करता है बल्कि डार्क सर्कल्स के लिए भी फायदेमंद है।

3.त्वचा के लिए नींबू के फायदे

निम्बू के बारे में तो सब जानते है ये स्किन के लिए एक बहुत ही अच्छा नेचुरल ब्लीच होता है, निम्बू को आलू के रस के साथ मिलाकर भी लगा सकते है इसका प्रभाव दुगुना हो जायेगा और निम्बू को प्रयोग करने के बाद मॉश्चराइज़र लगाना न भूलें निम्बू को कभी भी त्वचा पर डायरेक्ट न लगायें उसे या तो गुलाब जल या फिर अलोवेरा आलू पपीता या फिर सादा पानी में भी मिलाकर तब चेहरे पर लगाये नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड भरपूर मात्र में होता है इसलिए इसके इस्तेमाल से वक्त के साथ स्किन ग्लोइंग और यूथफुल दिखने लगती है नींबू के रस में एंटी फुन्गुल एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मेलस्मा, झाइयाँ, पिम्पल्स और एक्नेस को हटाने में मदद करते हैं निम्बू के साथ कुछ चीजो के मिश्रण से हम घर पर ही अच्छा ब्लीच तैयार कर सकते है आज के इस आर्टिकल में निम्बू से बने दो bleach के बारे में हम बतायेगे जिन्हें आप बिना किसी परेसानी के उपयोग कर सकते हैं

शहद और नींबू का रस (Honey and lemon juice)

1 चम्मच शहद, एक चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएँ सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर कोई माइस्चराइजर लगा ले या फिर मलाई लगा ले कुछ दिनों तक अल्तेर्नाते डे इसका उपयोग करने से आपके चेहरे से दाग धब्बे सब हटने लगेगे इसके पहले बार के उपयोग से ही त्वचा में निखार आ जायेगा।

नींबू और आलू

एक चम्मच आलू के रस में में आधा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोलें।

इन्हे भी पढ़े

4.त्वचा के लिए हल्दी के फायदे

हल्दी जो की एक बहुत ही अच्छा एंटी बैक्टिरिअल भी है स्किन की ब्लीचिंग हो या त्वचा से जुडी कोई भी बीमारी हल्दी अकेले सब पर भारी है, वैसे तो हल्दी के इतने सारे हेल्थ बेनीफिट्स और स्किन बेनीफिट्स है ब्लीचिंग के लिए इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है हल्दी प्राकृतिक ब्लीच है। इसके प्रयोग से आपकी त्वचा में न सिर्फ निखार आएगा बल्कि आप त्वचा पहले से अधिक नर्म हो जाएगी एक चुटकी हल्दी में नींबू के रस और गुलाब जल की कुछ बूंदें अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएँ सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें बस इतना ही करना है एक दाग रहित और glowing स्किन पाने के लिए।

5.त्वचा के लिए टमाटर के फायदे

टमाटर हर घर में आसानी से मिल जाता है, टमाटर चेहरे के लिए बेहद असरदार होते हैं टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर रगड़कर कुछ समय के लिए छोड़ दें इससे आपकी त्वचा तरोताजा रहेगी और ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे है टमाटर के उपयोग से झाइया, सनबर्न, दाग्धाब्बे इन सब से छुटकारा पा सकते हैं टमाटर कोलेजन बूस्ट करने में भी मददगार है। Collagen स्किन में मौजूद वो प्रोटीन है जो टेक्सचर को सुधारता है और त्वचा को जवां बनाए रखता है टमाटर से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन मुलायम और सपल बंटी है, जिससे चेहरा साफ और glowing दीखता है।