‘लस्ट स्टोरी 2’ की इन दिनों खूब चर्चा है। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में दादी बनीं नीना गुप्ता के रोल को बहुत पसंद किया जा रहा है। एक सीन में वह अपनी पोती और उसके होने वाले हस्बैंड को कह रही हैं कि ‘बहुत-सी चीजें तुम्हें दूर खीचेंगी पर अगर सेक्स बेस्ट होगा तो तुम दोनों कभी अलग नहीं होगे सेक्स इज इम्पॉट फॉर लव।

image 177
Necessary medical test before making a Relationship : संबंध बनाने से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट 3

‘ हमारे समाज में अधिकतर लोगों की सोच है कि पति-पत्नी को उनके बच्चे जोड़ते हैं लेकिन हकीकत यह है कि हेल्दी सेक्शुअल रिलेशनशिप उनके रिश्ते की ताकत बनता है। असंतुष्टि और संबंध में दूरी, रिश्ते को उलझाकर उनके बीच हमेशा के लिए दूरियां पैदा कर देती है। हेल्दी सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए सेक्शुअल हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसे नजरअंदाज करने का मतलब है पार्टनर को खुद से दूर करना। अक्सर महिलाएं इस वजह से अपना दाम्पत्य संबंध खराब कर लेती हैं। महिलाओं की सेक्शुअल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा है जिस पर वे खुद तो बात करने से बचती ही हैं लेकिन इस बारे में उनकी मां, बहन, सास या सहेली भी मदद को आगे नहीं आतीं।

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. कहती हैं कि महिलाओं के लिए सेक्स का विषय अपने आप में एक रहस्य है। वे पार्टनर से क्या चाहती हैं, ना तो उसे बता पाती हैं और न ही यह समझ पाती हैं कि उनका अपना शरीर उनसे क्या चाहता है। महिलाओं का सेक्शुअल हेल्थ को लेकर जागरूक रहना बेहद जरूरी है जिससे वे एक सुखद दाम्पत्य जीवन जी सकें।

दर्द को नजरअंदाज ना करें

कई महिलाओं को संबंध बनाने के दौरान और उसके बाद दर्द रहता है। लेकिन वे इसे नजरअंदाज करती है। यह दर्द पार्टनर से मिले सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन, वैजिनिस्मस (पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों में कसाव), एंडोमेट्रियोसिस (गर्भाशय की बीमारी), प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस, फाइब्रॉइड्स या इमोशन ट्रॉमा की वजह से हो सकता है। अगर किसी भी तरह की असहजता महसूस करें तो गायनेकोलॉजिस्ट से जरूर बात करें।

महिलाएं अपने शरीर से अनजान

पुणे के बोरसे हॉस्पिटल में सेक्स हेल्थ एक्सपर्ट और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. कहती हैं कि महिलाओं के बीच सेक्स एजुकेशन की बहुत कमी है। वे अपने शरीर में हो रहे बदलावों को तो दूर अपने शरीर के अंगों के बारे में भी पूरी तरह से नहीं जानतीं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ युवा लड़कियों की लगता है कि हाथ पकड़ने भर से प्रेग्नेंसी हो जाती है। उन्हें यह नहीं पता कि यूरेथ्रा या वजाइना कहां हैं। उनके पीरियड्स नॉर्मल हैं या नहीं, ओव्यूलेशन क्या होता है या यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण क्या है, इन सब चीजों से वे पूरी तरह अनजान रहती हैं।

खून की कमी से संबंध बनाने की इच्छा नहीं रहती

अगर कोई महिला हेवी पीरियड्स होने की वजह खून की कमी (एनिमिया) की शिकार है तो उनके पीरियड्स लंबे चलते हैं। वे बार-बार सैनिटरी पैड बदलने से परेशान रहती हैं। सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से उन्हें रैशेज और स्किन प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ता है। एनिमिक होने से यूरिन इन्फेक्शन, थकान, मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जाइटी भी घेर सकती है। इन सब से सेक्शुअल हेल्थ बिगड़ती है। हीमोग्लोबिन कम रहने से संबंध बनाने की इच्छा भी खत्म होती है।

कॉन्ट्रासेप्शन का सही तरीके से इस्तेमाल ना करना

डॉ. कहती हैं कि महिलाओं को पुरुषों से यह बोलने का हक है कि बिना प्रोटेक्शन के संबंध नहीं बनाएंगी। महिलाओं को पता ही नहीं कि कंडोम उनकी सेक्शुअल हेल्थ के लिए कितना जरूरी है। अगर कुछ कपल कॉन्ट्रासेप्शन का इस्तेमाल करते भी हैं तो उन्हें इसके सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती। पुरुष किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह से बचते हैं और अधिकतर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी का शिकार हो जाती हैं।

कुंडली से पहले शादी के लिए मेडिकल रिपोर्ट देखें

हमारे समाज में शादी से पहले कुंडली के जरिए गुणों का मिलान होता है, लेकिन शादी से पहले लड़का-लड़की की हेल्थ की पूरी जानकारी नहीं पूछी जाती। डॉ. के अनुसार शादी से पहले हर लड़की और लड़के को मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए ताकि अगर किसी को सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन है, तो मेडिकल रिपोर्ट में उसकी जानकारी मिल जाए और किसी भी तरह का संक्रमण पार्टनर तक न पहुंचे। अधिकतर महिलाएं ऐसे संक्रमणों का शिकार बन जाती है। इसलिए शादी से पहले लड़के और लड़की के परिवार वालों को उनका मेडिकल टेस्ट करवाने, जिसमें ब्लड ग्रुप की जानकारी भी हो और मेडिकल रिपोर्ट देखने के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।

image 178
Necessary medical test before making a Relationship : संबंध बनाने से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट 4

हैप्पी सेक्शुअल रिलेशनशिप के कई फायदे

  1. ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है
  2. इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनता है
  3. कॉन्फिडेंस बढ़ता है
  4. डिप्रेशन और एंजाइटी, नहीं रहती
  5. मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है
  6. दिल से जुड़ी बीमारियां नहीं होती

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|