इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन होंगे। इसमें साइएंट DRM और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी शामिल हैं। साइएंट DRM इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। वहीं, आइडियाफोर्ज ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। आइए इन दोनों IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

IMAGE 97
इस हफ्ते ओपन होंगे 2 IPO : साइएंट DRM और आइडियाफोर्ज 4

साइट DRM और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड IPO से जुड़ी खास तारीखें

इवेंट साइएट DRM इवेंट डेट:आइडियाफोन टेक्नोलॉजी लिमिटेड इवेंट डेट
IPO ओपनिंग डेट27 जून26 जून
IPO क्लोजिंग डेट 30 जून29 जून
शेयर्स अलाटमेंट 5 जुलाई 4 जुलाई
रिफंड 6 जुलाई 5 जुलाई
डीमैट एकाउंट में शेयर क्रेडिट 7 जुलाई 6 जुलाई
मार्केट में लिस्टिंग 10 जुलाई 7 जुलाई

साइएंट DRM

साइएंट DRM इस IPO के जरिए कंपनी 567 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 250-265 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 जून से 30 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।

IMAGE 98
इस हफ्ते ओपन होंगे 2 IPO : साइएंट DRM और आइडियाफोर्ज 5

इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 56 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 265 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उनको 14,840 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

साइएंट DRM के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 728 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिस के लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 192,920 रुपए खर्च करने होंगे।

साइट DRM के फाइनेंशियल्स टोटल

साल टोटल ऐसेट्स टोटल रिवेन्यु प्रॉफिट टेक्स ऑफर नेट वर्थ
31 मार्च 2020 593.49464.91-6.7025.71 करोड़
31 मार्च 2021 645.03636.9111.8137.65 करोड़
31 मार्च 2022 776.91728.4839.8077.11 करोड़
31 मार्च 2023 1104.72838.3431.73197.87 करोड़

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस IPO के जरिए 592 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 638-672 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 26 जून से 29 जून तक अप्लाई कर सकेंगे। इसमें रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 22 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 672 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो उनको 14,784 रुपए लगाने होंगे।

IMAGE 99
इस हफ्ते ओपन होंगे 2 IPO : साइएंट DRM और आइडियाफोर्ज 6

मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के IPO के लिए भी रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 192, 192 रुपए खर्च करने होंगे।

आइडियाफोर्ज लिमिटेड टेक्नोलॉजी के फाइनेंशियल्स

साल टोटल ऐसेट्स टोटल रिवेन्यु प्रॉफिट टेक्स ऑफर नेट वर्थ
31 मार्च 2020 79.7916.32-13.4568.12 करोड़
31 मार्च 2021 123.7436.34-14.6359.63 करोड़
31 मार्च 2022 222.33161.4544.01163.30 करोड़
31 मार्च 2023 487.93196.4031.99324.72 करोड़

दोनों IPO में 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

दोनों कंपनियों ने अपने-अपने IPO का 70% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपनी कंपनी के शेयर्स को लोगों को ऑफर करती है तो IPO कहते हैं।कंपनियों के द्वारा IPO इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह शेयर बाजार में भी आ सके | शेयर बाजार में उतरने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिकवाली शेयर बाजार में हो सके ;यदि एक बार कंपनी के की ट्रेडिंग की इजाज़त मिल जाए तो फिट उन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है। उसके बाद शेयर को खरीदने और बेचने वाले होने वाले फायदे और नुकसान में भागीदारी निवेदकों की होती है।

शेयर

PO

कंपनी IPO क्यों जारी करती है?

जब किसी कंपनी को अपना काम बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह IPO जारी करती है।

ये IPO कंपनी उस वक्त भी जरी कर सकती है जब उसके पास पी की कमी हो वह बाजार से कर्ज लेने के बजाय IPO से पैसा जुटाना चाहती है।

शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद कंपनी अपने सेयरी को बेचकर पैसा जुटती है। बदले ज IPO खरीदने वाले लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है।

मतलब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के खरीदे गए हिस्से के मालिक होते है।

डिस्क्लेमर :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें निवेश से संबंधित किसी भी मामले में भास्कर जिम्मेदार नहीं है

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|