image 51 1
अंबानी का नाम जुड़ते ही तेजी से बाद रहे है ये शेयर, 4

दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी तेजी से अपने बिजनस को आगे बढ़ा रहे हैं। अभी अंबानी का पूरा फोकस रिटेल सेक्टर पर है मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल अपने कारोबार को तेजी से विस्तार दे रही है। अंबानी ने हाल ही में एक और कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate Company Limited) है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL), रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited / RCPL) ने लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने लोटस चॉकलेट के नॉन- कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आरसीपीएल ने लोटस कंपनी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

शेयरों में आई तूफानी तेजी

image 50 1
अंबानी का नाम जुड़ते ही तेजी से बाद रहे है ये शेयर, 5

मुकेश अंबानी लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Limited) को खरीदने के बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी आ गई है। बीते शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Limited) के शेयर शुक्रवार को 152.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए। । शेयरों में 5 फीसदी का बंपर उछाल देखा गया। इसके पहले शेयर 145.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। इससे पहले जब इस डील का ऐलान हुआ था, तब भी कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

स्टॉक में और उछाल की संभावना

image 32 3
अंबानी का नाम जुड़ते ही तेजी से बाद रहे है ये शेयर, 6

बता दें कि जब इस डील का ऐलान हुआ था उस समय भी लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Limited) के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में उस समय लगातार 16 दिन तक अपर सर्किट लगता रहा था। हालांकि बाद में शेयरों में गिरावट आ गई थी। बता दें कि मुकेश अंबानी ने लोटस चॉकलेट में यह हिस्सेदारी 74 करोड़ रुपये में खरीदी है। लोटस चॉकलेट ने मार्च 2022 को खत्म हुए वर्ष के दौरान करीब 6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|