टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर आईपीएल विनर बनी है. सोमवार को हुए दिलचस्प फाइनल में धोनी की टीम ने गुजरात टाइटन्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. बीते पांच साल में आईपीएल के जरिए जहां एम एस धोनी की कमाई बढ़ी है, तो वहीं उसी रफ्तार से अनलिस्टेड मार्केट में CSK Stocks ने भी उछाल भरी है. ये शेयर पांच साल में 15 गुना चढ़ा है |
CSK पांचवीं बार बना IPL चैंपियन
जनवरी 2022 में CSK भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइजेज बन गया था. जब BCCI ने लखनऊ की अपनी दो फ्रेंचाइजी को बेच दिया था. लखनऊ को RPSG Group और अहमदाबाद को Capri Global को क्रमशः 7,090 करोड़ रुपये और 5,625 करोड़ रुपये में बेचा गया था. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल को खिताब अपने नाम किया है. खिलाड़ियों के साथ निवेशकों की कमाई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जहां महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को ताबड़तोड़ कमाई करा रही है. बीते 16 सीजन में उन्होंने आईपीएल के जरिए ही करीब 178 करोड़ रुपये की कमाई की है. दूसरी ओर सीएसके अपने इन्वेस्टर्स पर भी पैसों की बौछार कर रही है. अनलिस्टेड मार्केट, जहां प्री-आईपीओ स्टॉक्स को खरीदा बेचा जाता हैं, कंपनी का शेयर 160-165 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सीएसके के शेयर (CSK Share) साल 2018 में इंडिया सीमेंट (India Cements) से अलग हो गए थे |
2018 में इस प्राइस पर मिल रहे थे शेयर
सीएसके के शेयर जब इंडिया सीमेंट से अलग हुए थे, तो India Cements के स्टॉकहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में शेयर मिले थे. उस समय एक शेयर की कीमतमज 12-15 रुपये थी. इसके बाद देश में कोरोना महामारी की के दौर में भी ये स्टॉक बढ़कर 48-50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. वहीं अब इनकी कीमत 160-165 रुपये तक बढ़ गई है. कुल मिलाकर देखें तो IPL में मल्टी-टाइम चैंपियन CSK अनलिस्टेड मार्केट में एक चैंपियन स्टॉक रहा है, क्योंकि इसने पिछले पांच वर्षों में इन्वेस्टर्स और शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है |
इतनी है CSK की ब्रांड वैल्यू
कंपनी के शेयर 250-260 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुके हैं, हालांकि, अभी ये इस हाई से करीब 35-40 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.. मुंबई की स्टार्टअप एडवाइजरी फर्म ट्रीलाइफ (Treelife) की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की वैल्यू करीब 9,442 करोड़ रुपये है. 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए, कंपनी ने नेट रेवेन्यू में 38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, हालांकि, उच्च परिचालन खर्च के चलते इसका नेट प्रॉफिट 22 फीसदी की गिरावट के साथ 32.13 करोड़ रुपये रह गया |
IPL दूसरी सबसे मूल्यवान खेल लीग
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की दूसरी सबसे वेल्यूएबल खेल लीग के रूप में उभरा है, क्योंकि नए मीडिया अधिकारों की नीलामी और दो नई टीमों गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के जुड़ने से इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 8.4 अरब डॉलर हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) 2023 में 10.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ दुनिया की सबसे अमीर खेल लीगों की लिस्ट में पहले पायदान पर है |
इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|