भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। एनालिस्टों के मुताबिक, अपकमिंग वीक में 1700 से ज्यादा कंपनियों के Q4 में अर्निंग के रिजल्ट्स, ऑटो सेल्स डेटा, GDP ग्रोथ रेट, PMI डेटा, FII इनफ्लो और ग्लोबल ट्रेंड्स पर बाजार की नजर रहेगी।

image 32 4
मार्केट में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: 4

अगले हफ्ते इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

कॉर्पोरेट अर्निंग रिजल्ट्स अर्निंग सीजन के फाइनल और आखिरी वीक में 1700 से ज्यादा कंपनियां 4 जून तक अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इनमें से ज्यादातर कंपनियां स्मॉल कैप सेगमेंट से हैं। हालांकि, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पोर्ट्स और IRCTC जैसी कुछ बड़ी कंपनियां भी रिजल्ट जारी करेंगी।

ऑटो सेल्स डेटा

image 28 1
मार्केट में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: 5

मई के लिए ऑटो सेल्स डेटा पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी। कंपनियां 1 जून से ऑटो सेल्स डेटा की अनाउंसमेंट करना शुरू कर देंगी। पिछले कुछ महीनों से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में डोमेस्टिक मार्केट में कम ग्रोथ देखी गई है, जबकि एक्सपोर्ट मार्केट कमजोर बना हुआ है। यही वजह है कि ट्रेडर्स सेल्स डेटा पर फोकस करेंगे।

इन्हें भी पढ़े :-अगले हफ्ते इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, जानिए कैसी

GDP डेटा

भारत अगले सप्ताह तिमाही और मार्च में खत्म फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ के आंकड़ों की घोषणा करेगा। कुछ एनालिस्टों का अनुमान है कि FY23 में भारत की GDP 7% की दर को पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो बाजार पॉजिटिव रिएक्ट करेगा।

PMI डेटा, इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट

ट्रेडर्स की मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) डेटा पर भी नजर रहेगी, जो मई में फैक्टरी लेवल पर डिमांड की स्थिति पर प्रकाश डालेगा। PMI डेटा के पॉजिटिव आने की उम्मीद है, लेकिन पिछले महीने की तुलना में कम रहने की संभावना है। 31 मई को भारत अप्रैल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा भी जारी करेगा।

FII फ्लो

IMAGE 27 2
मार्केट में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: 6

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने इस महीने भारतीय बाजार में तेजी से निवेश किया है। जिससे दलाल स्ट्रीट पर सेंटीमेंट में तेजी आई है। FII ने मई के दौरान अब तक 37,317 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। फॉरेन इन्वेस्टर्स पिछले तीन महीनों में इक्विटी के नेट बायर्स रहे हैं।

कॉर्पोरेट एक्शन

अगले हफ्ते ITC, वेदांता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, श्री सीमेंट, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, आनंद राठी वेल्थ, रैलिस इंडिया, डीबी कॉर्प, ट्राइडेंट, हैवेल्स इंडिया, JSW एनर्जी, महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव और पेज इंडस्ट्रीज एक्स-डिविडेंड में बदल जाएंगे। बीते हफ्ते बाजार में रही थी तेजी शेयर बाजार में बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25% बढ़ा था। निफ्टी 18,400 के लेवल को पार करने में कामयाब रहा और यह शुक्रवार को 18,499.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी में 62,501.69 पर बंद हुआ था।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|