भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.34 फीसद या 216 अंक गिरकर 63,168 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.37 फीसदी या 70 अंक गिरकर 18,755 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 में सबसे अधिक तेजी सोमवार को एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टीसीएस में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट अडानी इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक में दर्ज हुई थी। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

image 29
एक्सिस बैंक, RBL बैंक और टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों में आज डूब सकता है पैसा 5

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेस डिवजेंस (MACD) ने Bank of Baroda, HDFC Bank, HDFC Life, Jain Irrigation और Karnataka Bank पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Axis Bank, Tata Motors, RBL Bank of Hindustan Copper शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

image 16 4
एक्सिस बैंक, RBL बैंक और टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों में आज डूब सकता है पैसा 6

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Titagarh Wagons, Mishra Dhatu Nigam, PTC Industries eClerx Services शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Supreme Engineering, AG Universal, Kore Digital, MOS Utility और MK Proteins शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है|

HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का IPO आज से खुला

भैंस का मांस निर्यात करने वाली कंपनी ‘HMA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ का IPO आज ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 480 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 जून से 23 जून तक अप्लाय कर सकेंगे। 4 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

image 87
एक्सिस बैंक, RBL बैंक और टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों में आज डूब सकता है पैसा 7

150 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी

कंपनी इस IPO के जरिए कंपनी टोटल 480 करोड़ रुपए के शेयर्स जारी करेगी। इसमें 150 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर हैं। वहीं कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 330 करोड़ रुपए के अपने शेयर्स बेचेंगे। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कितना निवेश कर सकते है |

image 2
एक्सिस बैंक, RBL बैंक और टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों में आज डूब सकता है पैसा 8

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 25 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 585 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,625 रुपए लगाने होंगे रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 325 शेयर के लिए 190,125 रुपए की बोली लगा सकते हैं।

35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|