शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे थी। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सेंसेक्स में 629 अंक का उछाल आया था। वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों और विदेशी पूंजी का निवेश जारी रहने से बाजार में मजबूती आई है। तीस शेयरों पर बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 629.07 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 62,501.69 अंक पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान इसमें एक समय 657.21 अंक तक की तेजी देखी गई थी। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.20 अंक यानी 0.97 प्रतिशत चढ़कर 18,499.35 अंक पर बंद हुआ था।

IMAGE 27 1
अगले हफ्ते इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, जानिए कैसी 3

इसके पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 98.84 अंक चढ़ा था और निफ्टी में 35.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। सेसेक्स के समूह में शामिल तीस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में भी बढ़त रही थी। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

अगले सप्ताह बाजार की चाल कैसी रहेगी? ऐसे कौन से शेयर हैं जिनमें मुनाफा कमाया जा सकता है? आइए आपको बताते हैं।

image 32 2
अगले हफ्ते इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, जानिए कैसी 4

आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! जानिए वित्त मंत्रालय ने दिए – इन शेयरों में दिखेगा एक्शन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, उनमें एक्सिस बैंक का शेयर भी शामिल है। एक्सिस बैंक के पास 13 लाख करोड़ रुपये की बैलेंसशीट है। वहीं चौथी तिमाही में बैंक के नतीजे शानदार रहे हैं। क्रेडिट ग्रोथ गाइडेंस भी बैंक की 6 फीसदी से ज्यादा है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक को बाय रेटिंग दी है। शेयर में 1100 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। जेन टेक्नोलॉजी के शेयर को भी एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर में 390 से 400 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा Welspun Corp. Va Tech Wabag और Ingersollirand के शेयरों को भी एक्सपर्ट्स ने खरीदने की रेटिंग दी है।

कैसी रहेगी बाजार की चाल

इस सप्ताह आईटी और फार्मा के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। ऐसे में अगले सप्ताह भी बाजार की शुरुआत हरे निशान पर होने की संभावना है। बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी 18,600 रुपये के स्तर को पार करता है तो यह 18750 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|