भारतीय शेयर बाजार उतरा चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ। कारोबार के अंतर में सेंसेक्स 33.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 65444.04 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में 9.05 अंक की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 19398.50 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज पहली बार 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अगर स्टॉक की बात करें तो आयशर मोटर्स, HDFC, HDFC बैंक, टाटा कंज्यूमर, यूपीएल आज टॉप लूजर रहे। वहीं बजाज ऑटो, डिविस लेबोरेटरीज, हीरो मोटोकॉप, मारुति सुजुकी टॉप गेनर शेयर रहे। आज की बात ते तो

IMAGE 27 1
BHEL, ITC समेत आज इन 7 शेयरों में तेजी के संकेत 4

आज शेयर बाजार में इन शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेस डिवजेंस (MACD) पर RCF, Nuvoco Vistas, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance), BHEL, Samvardhana Motherson, HDFC Bank और ITC के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Mazagon Dock Shipbuilders, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ICICI Prudential Life 3 Can Fin Homes के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। आज इन शेयरों में मंदी के संकेत दिख रहे हैं। यानी आज निवेशक को इन शेयरों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

image 16
BHEL, ITC समेत आज इन 7 शेयरों में तेजी के संकेत 5

इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MRPL, भेल, Motherson Sumi, कर्नाटक बैंक और बजाज ऑटो बैंक के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। वहीं NSE वैल्यू, टर्म के हिसाब से मोस्ट एक्टिव स्टॉक में HDFC बैंक, Bajaj Finance, ICICI हैं।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबावजिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Penta Gold, BEML Land Assets, जेट एयरवेज, HMA एग्रो इंस्ट्रीज और सेल प्वाइंट के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।

1 लाख के कर दिए 1.38 करोड़

वारी रिन्यूएबल्स का शेयर 3 जुलाई 2020 को 8.22 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर अब 5 जुलाई 2023 को 1158 रुपये पर जा पहुंचा है। इस दौरान यह शेयर निवेशकों को 13,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अगर आप वारी रिन्यूएबल्स के शेयर में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाते तो आज 1.38 करोड़ रुपये के मालिक होते। इसकी तुलना में सेंसेक्स इस दौरान 81.78 फीसदी चढ़ा है। बुधवार दोपहर इस शेयर में 1.96 फीसदी या 22.30 रुपये की तेजी देखी गई। बीएसई पर इस शेयर का 52 वीक हाई 1174.50 रुपये है। वहीं 52 वीक लो 290.10 रुपये है। बुधवार को बीएसई पर कंपनी का एमकैप बढ़कर 2,407,76 करोड़ रुपये हो गया।

image 124
BHEL, ITC समेत आज इन 7 शेयरों में तेजी के संकेत 6

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मार्च 2023 तिमाही तक कंपनी में एक प्रमोटर की 74.51 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, 11,119 पब्लिक शेयरहोल्डर्स की कंपनी में 25.49 फीसदी हिस्सेदारी थी। इनमें ले 10,646 लोगों के पास 24.12 लाख शेयर्स या 11.69 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, कंपनी में केवल 22 शेयरधारकों के पास 5.08 फीसदी हिस्सेदारी थी।

क्या कह रहे टेक्निकल्स

टेक्निकल्स की बात करें तो वारी रिन्यूएबल्स के शेयर का आरएसआई 66.2 पर है। जो यह बताता है कि यह शेयर ना तो ओवरसोल्ड जोन में है और ना ही ओवरबॉट जोन में है। वारी रिन्यूएबल्स का शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 5 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|