RTGS क्या है? आरटीजीएस कैसे करें और कैसे काम करता है।

RTGS क्या है? आरटीजीएस कैसे करें और कैसे काम करता है।
RTGS क्या है? आरटीजीएस कैसे करें और कैसे काम करता है। 3

क्या आप लोग जानते हैं की RTGS क्या है ?आरटीजीएस कैसे काम करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि RTGS क्या है RTGS की पूरी जानकारी आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं। RBI भारत में बैंकिंग सुविधाओं को और आसान बनाने के लिए अनेकों प्रयास करता है इसलिए समय-समय पर Payment Mode RBI के द्वारा लॉन्च किए जाते हैं अधिक सुरक्षित और तेज बनाने के लिए RBI ने वर्ष 2004 में RTGS नाम की सर्विस की शुरुवात की थी, जिसके द्वारा कोई भी कंपनी या व्यक्ति बड़ी से बड़ी रकम भी तुरंत ट्रान्सफर कर सकता है.तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं RTGS किसे कहते हैं हिंदी में विस्तार से.

RTGS क्या है? : RTGS का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) होता है.

RTGS Meaning in Hindi : RTGS का हिंदी में मतलब वास्तविक समय में सकल निपटान होता है, इसके अलावा RTGS को हिंदी में “तत्काल भुगतान” तथा साथ – साथ “तत्काल सकल निपटान” भी कहते हैं.

RTGS एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं RTGS ,NEFT से थोड़ा अलग होता है RTGS के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑर्डर पर किए जाते हैं,और उसी समय आपका ट्रांजैक्शन भी होता है RTGS अब तक का भारत में सबसे तेज और सबसे सुरक्षित तकनीक है। RTGS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Sender (पैसे भेजने वाला) के पास Beneficiary (पैसे प्राप्त करने वाला) की पूरी बैंक अकाउंट Detail जैसे खाताधारक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड का होना आवश्यक है.RTGS का इस्तेमाल बड़े फंड को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है, इस प्रोसेस से आप 2 लाख से कम पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. और RTGS से पैसे ट्रान्सफर करने के 30 मिनट के अंदर ही Transaction कम्पलीट हो जाती है.

RTGS का इतिहास : भारत में RTGS की शुरुवात 26 मार्च 2004 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के द्वारा की गयी थी. शुरुवात में RTGS की सर्विस इंटर बैंक लेनदेन Settlement के लिए ही उपलब्ध थी लेकिन 29 अप्रैल 2004 को RBI में ग्राहकों के लेनदेन के Settlement के लिए भी RTGS को ओपन कर दिया.दिसम्बर 2020 तक RTGS की सर्विस के लिए एक निश्चित समय होता था और सरकारी अवकाश तथा बैंक अवकाश के दिन RTGS की सेवा बंद रहती थी. लेकिन 14 दिसम्बर 2020 को RBI ने घोषणा की थी कि आज के बाद RTGS की सेवा दिन में 24 घंटे तथा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी. इसलिए अब ग्राहक कभी भी RTGS के द्वारा फंड ट्रान्सफर कर सकते हैं.

RTGS की कुछ प्रमुख विशेषतायें :

  • RTGS Real Time में फंड ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है.
  • RTGS के द्वारा फंड ट्रान्सफर 30 मिनट के भीतर हो जाता है.
  • RTGS में फंड में Order By Order Basis पर Send किया जाता है.
  • RTGS बहुत विश्वशनीय है क्योंकि यह RBI के अंतर्गत आती है.
  • 14 दिसम्बर 2020 के बाद RBI ने RTGS की सर्विस को 24X7 उपलब्ध करवा दी है.

RTGS करने के लिए आवश्यक निर्देश :

  • इससे पहले कि आप एक RTGS से पैसा भेजना शुरू करें, उससे पहले कुछ बुनियादी आवश्यकताएं हैं जिन्हें आपको पूरा करने की आवश्यकता है। ग्राहक को निम्नलिखित जानकारी बैंक को देनी होगी.
  • Beneficiary के बैंक तथा ब्रांच का नाम.
  • Beneficiary का नाम जो कि उसके बैंक खाते में है.
  • Beneficiary का बैंक अकाउंट नंबर
  • Beneficiary के बैंक का IFSC कोड
  • न्यूमतम 2 लाख की भेजे जाने वाली राशि.

Online तरीका :

ऑनलाइन RTGS करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप नेट बैंकिंग की सर्विस को एक्टिव कर लीजिये, तभी आप ऑनलाइन RTGS के द्वारा फंड ट्रान्सफर कर सकते हैं. नेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए आप अपने बैंक में जाकर नेट बैंकिंग का फॉर्म भर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग एक्टिव कर लेने के बाद आपको मिले यूजरनाम और पासवर्ड से अपने बैंक की वेबसाइट में Login कीजिए।
  • यहाँ पर आपको प्रोफाइल में Beneficiary का विकल्प मिल जायेगा. आप Add Beneficiary पर क्लिक कर लीजिये।
  • इसके बाद आपको Payment Method में RTGS को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको Beneficiary के बैंक अकाउंट की पूरी Detail Fill कर लेनी है, जैसे कि अकाउंट नंबर, IFSC कोड, ब्रांच का नाम, Beneficiary का नाम आदि।
  • इसके साथ ही आप वह राशि भी दर्ज करें जिसे आप RTGS से भेजना चाहते हैं।
  • यह सब डिटेल Fill कर लेने के बाद Confirm पर क्लिक कर लीजिये, और Terms & Condition को Accept कर लीजिये।
  • RTGS से Payment प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को Fill करके Payment कर लीजिये।
  • 30 मिनट के अन्दर Beneficiary के बैंक अकाउंट में फंड ट्रान्सफर हो जायेगा।

तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन RTGS कर सकते हैं।

Offline तरीका :

Offline RTGS करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • RTGS से ऑफलाइन फंड ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा.
  • इसके बाद RTGS का फॉर्म लीजिये. यह फॉर्म सामान्यतः NEFT या Cheque Deposit की तरह ही होता है.
  • इसके बाद आप Beneficiary की पूरी Detail सही – सही भर लीजिये और वह अमाउंट भी Fill कर लीजिये जो आप भेजना चाहते हैं.
  • यह सब करने के बाद आप फॉर्म को बैंक में सबमिट कर लीजिये.
  • फॉर्म को सबमिट करने के 30 मिनट के अन्दर पैसे Beneficiary के बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं.
  • तो इस प्रकार आप बैंक में जाकर ऑफलाइन RTGS कर सकते हैं.

RTGS करने में लगने वाली फीस :

RTGS की सेवा फ्री में उपलब्ध नहीं है, RTGS करने के लिए Sender को कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ता है. लेकिन Beneficiary को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है.

RTGS में पैसों के ट्रान्सफर में लगने वाले चार्ज को 2 स्लैब में बांटा जाता है. एक 2 लाख से लेकर 5 लाख तक और दूसरा 5 लाख से लेकर अधिक. नीचे टेबल के द्वारा हमने आपको दोनों स्लैब के Charges के बारे में बताया है.

  • Amount RTGS Fees
  • Rs.2 लाख से 5 लाख तक Rs.30 per Transaction
  • Rs.5 लाख से उपर Rs.55 per ट्रांसक्शन

RTGS करने का समय (RTGS Timing) : NEFT की तरह ही पहले RTGS करने का भी एक निश्चित समय होता था. RTGS की सर्विस सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होती है और शनिवार को यह सर्विस सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक Available रहती है, तथा बैंक और सरकारी छुट्टी के दिन RTGS की सेवा बंद रहती थी.

RTGS के कुछ निम्नलिखित फायदे है :

  • RTGS की सुविधा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है.
  • ऐसे लोग जिन्हें दिन में बहुत बड़ी रकम का लेन – देन करना होता है उनके लिए RTGS एक बढ़िया विकल्प है
  • आप ऑनलाइन बिना कीसी कागजी कारवाही से RTGS कर सकते हैं.
  • RTGS के पैसे 30 मिनट के अन्दर Beneficiary के बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.
  • RTGS इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर करने का सबसे तेज और सुरक्षित माध्यम है.
  • RTGS में बहुत कम फीस लगती है.
  • आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सेवा का उपयोग करके RTGS से फंड ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • अब RTGS की सुविधा 24X7 उपलब्ध है, आप कभी भी RTGS से पैसे भेज सकते हैं और मंगवा सकते हैं.

RTGS के कुछ निम्नलिखित नुकसान हैं :

  • RTGS से आप 2 लाख से कम के फंड को ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.
  • RTGS के द्वारा ट्रान्सफर किये गए फंड को आप ट्रैक नहीं कर सकते हैं, इसमें केवल सेंट्रल बैंक के द्वारा Beneficiary Bank को फंड ट्रान्सफर करने का मैसेज मिलता है.
  • RTGS की सर्विस फ्री नहीं है, प्रत्येक Transaction पर आपको कुछ रूपये चार्ज देना पड़ता है.
  • कभी – कभी सर्वर डाउन होने पर RTGS की सर्विस काम नहीं करती है.
  • बैंक में RTGS का मतलब क्या होता है?
  • आरटीजीएस एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफर कराने की प्रोसेस है जिसके द्वारा आप ऑफलाइन एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • RTGS का हिंदी मतलब क्या होता है?
  • RTGS को हिंदी में वास्तविक समय में सकल निपटान कहते हैं.

RTGS का फुल फॉर्म क्या है?
RTGS का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement होता है.

RTGS किसके लिए सही है?
RTGS अधिकतर उन कंपनियों, फर्म, संस्थाओं या व्यक्तियों के लिए लाभदायक है जिन्हें बड़ी मात्रा में पैसों की लेनदेन करनी होती है.

क्या RTGS से विदेशों में भी पैसे भेज सकते हैं?
जी नहीं RTGS की सर्विस केवल भारत में ही उपलब्ध है.

क्या RTGS से रात में भी पैसे भेजे जा सकते हैं?
आप RTGS के द्वारा अब किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं.

RTGS द्वारा कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
RTGS के द्वारा आप न्यूनतम 2 लाख रूपये ट्रान्सफर कर सकते हैं, इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

RTGS से फंड ट्रान्सफर करने में कितना समय लगता है?
RTGS से फंड ट्रान्सफर करने में कम से कम 30 मिनट का समय लगता है.

RTGS के क्या नुकसान हैं?
RTGS का ये नुकसान है कि इसमें ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने की सुविधा नहीं दी जाती।

क्या RTGS ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क देना पड़ता है?
उत्तर: इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों के ज़रिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लगती। हालांकि,बैंक में किए गए RTGS पेमेंट में शुल्क लिया जाता है। 2 से 5 लाख रु. तक के ट्रांजैक्शन पर 30 रु. तक का न्यूनतम शुल्क लिया जाता है। इसी तरह 5 लाख या उससे अधिक के पेमेंट पर 55 रु. का शुल्क लिया जाता है।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आरटीजीएस क्या है,RTGS क्या है में सभी जरूरी जानकारी आपको इस आज के आर्टिकल में दी हैं आप हमारी इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि RTGS क्या है आरटीजीएस से के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता है, पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही सुविधाएं स्टेप बाय स्टेप बताई गई है इस स्टेप को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

हमने पूरी कोशिस की है कि आपको RTGS के बारे में हर एक छोटी से छोटी जानकारी उपलब्ध करवा सके ताकि आपके मन में RTGS को लेकर कोई प्रश्न ना रहें. लेकिन फिर भी आपके RTGS को लेकर कोई प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे.उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आप RTGS क्या होता है? के बारे में समझ गए होंगे. यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।