Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act के वेबसाइट पर नरेगा रिपोर्ट यानी EFMS रिपोर्ट जारी की जाती है। जो श्रमिक अपना नरेगा रिपोर्ट देखना चाहते हैं , वो नेट नरेगा की वेबसाइट पर जाकर अपना रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे की नरेगा में कितनी तरह की रिपोर्ट होती है और मनरेगा रिपोर्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। देखिये – नरेगा पोस्टल पेमेंट्स
नरेगा रिपोर्ट चेक करने का तरीका
नरेगा की रिपोर्ट चेक करने के लिए आप यह तरीका इस्तेमाल करें –
- https://nrega.nic.in/netnrega पर जाएँ।
- नए होमपेज को खोले
- वहां EFMS Reports पर क्लिक करें
- अगले पेज पर रिपोर्ट का प्रकार चुने
- रिपोर्ट के बैंक का प्रकार चुने
- अपना नरेगा रिपोर्ट डाउनलोड कर ले
इस प्रकार मनरेगा रिपोर्ट को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
NREGA Report Types – नरेगा रिपोर्ट के प्रकार
नरेगा के EFMS report ये सभी होते हैं –
- Wage
- Material
- Skilled/Semiskilled
- Admin
- Delay Compensation
- Unemployment Allowance
- Payment Of Mobile Device
इन सभी रिपोर्ट को आप ऑनलाइन नेट नरेगा की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा हर रिपोर्ट के लिए तीन तरह के बैंक चुनने का ऑप्शन होता है –
- Bank
- Post Office
- Co-operative
इन तीनो की रिपोर्ट आपको नेट नरेगा की वेबसाइट पर मिलती है।
Download MNREGA Report Online
यदि आप चाहे तो आप रिपोर्ट निकालने के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले FTO Status Report for Financial Year: 2017-2018 के पेज पर जाना है। वहां पर आपको अपने चयन के हिसाब से नरेगा का रिपोर्ट निकालना है।
उस रिपोर्ट के निकलने के बाद आपको सबसे नीचे जाना है जहाँ पर Download In Excel का ऑप्शन होता है। उसपर क्लिक करें और अपना नरेगा ईएफएमएस रिपोर्ट डाउनलोड कर ले।