डोलो 650 एमजी क्यों उपयोग किया जाता है इसके‌ क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं?

image 2022 10 01 173024923
डोलो 650 एमजी क्यों उपयोग किया जाता है इसके‌ क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं? 3

डोलो 650mg एक दवा है जो डॉक्टर द्वारा दी जाती है ,यह टेबलेट सिरप, इन्फ्यूजन और सिरप के रूप में मिलती है मुख्य तौर पर इसे बुखार और शरीर में होने वाले दर्द के लिए उपयोग किया जाता है इस दवा का उपयोग अन्य बीमारियों में भी किया जाता है इसकी जानकारी हम आपको बताने वाले है , किसी भी का दवाई का उपयोग करने से पहले उसके बारे में जानकारी अवश्य लेने चाहिए , और ज्यादा बेहतर है की आप डॉक्टर से सलाह ले। क्योकि यह बहुत जरुरी है की आपकी शारीरिक समस्या क्या है यह जानने के बाद ही आपको कोई सही जानकारी दे पायेगा की आपको कितनी मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए।

स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी लिंग और उम्र के अनुसार के आधार पर डोलो 650 एमजी टेबलेट की खुराक दी जाती है यह दवा देने के तरीके और मरीज की समस्या पर भी आधारित की जा सकती है,डोलो 650 एमजी टेबलेट के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जो आगे हम आपको बताएंगे डोलो 650 एमजी टेबलेट के दुष्प्रभाव सामान्य तौर पर लंबे समय तक नहीं रहते और इलाज पूरा हो जाने के बाद स्वयं से खत्म हो जाते हैं अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो इसके उपचार हेतु आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं पर इस टेबलेट का प्रभाव सुरक्षित होता है स्तनपान कराने में महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव सुरक्षित है इस टेबलेट का असर किडनी हॉट और लीवर पर होता हैलिवर ,किडनी की बीमारी ,ड्रग्स एलर्जीज़ संबंधी समस्याओं से अगर पीड़ित हैं तो इस दवा का सेवन ना करें , इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

उम्र और बीमारी के हिसाब से दवाई की मात्रा –

आयु वर्गखुराक
बच्चे(2 से 12 वर्ष)
बीमारी: बुखार
अधिकतम मात्रा: 325 mg
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार

खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
दवा का प्रकार: टैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 3 बार
अन्य निर्देश: डॉक्टर के निर्देशानुसार

किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष)
बीमारी: बुखार
अधिकतम मात्रा: 1 टैबलेट
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार

खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
दवा का प्रकार: टैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 4 बार
अन्य निर्देश: डॉक्टर के निर्देशानुसार
व्यस्कबीमारी: बुखार
अधिकतम मात्रा: 1 टैबलेट
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार

खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
दवा का प्रकार: टैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 4 बार
अन्य निर्देश: डॉक्टर के निर्देशानुसार

बुजुर्ग
बीमारी: बुखार
अधिकतम मात्रा: 1 टैबलेट
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार

खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
दवा का प्रकार: टैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): 4 बार
अन्य निर्देश: डॉक्टर के निर्देशानुसार

निम्न दवाइयों के साथ Dolo 650 Tablet का सेवन करने से नकारात्मक प्रभाव – जैसे कि शरीर के लिए किसी खाद्य वस्तु का सेवन करने की विधि या किन किन खाद्य पदार्थ को किसी अन्य खाद्य पदार्थ के साथ खाया जा सकता है यह निर्धारित होता है और शरीर के प्रवृत्ति के अनुसार उनको खाने के दिशा निर्देश होते हैं उसी प्रकार किसी भी मेडिसिन या दवाई का सेवन किसी अन्य दवाई के साथ करना है या नहीं करना है इसकी भी एक दिशा निर्देश होती है अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाए तो इसका शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है , हम आपको निचे कुछ दवाई के नाम बता रहे है जिनके साथ डोलो 650 एमजी का सेवन करने से आपके शरीर पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं या नकारात्मक प्रभाव पड़ते है।

गंभीर प्रभाव –

Leflunomide

  • Lefumide 20 Tablet
  • Rumalef 20 Tablet (30)
  • Rumalef 10 Tablet (30)
  • Rumalef 100 Tablet (10)


Pilocarpine

Imatinib Mesylate

मध्यम प्रभाव

Phenytoin

Ethinyl Estradiol

Rifampicin

हल्का प्रभाव

Carbamazepine

डोलो 650 एमजी टेबलेट का सेवन न करे अगर इन बीमारियों से है ग्रसित – शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं और अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए अलग-अलग दवाओं का सेवन किया जाता है अगर आपको शरीर में एक से अधिक समस्याएं हैं और किसी एक समस्या के निदान के लिए आप किसी दवाई का उपयोग कर रहे हैं तो दूसरी समस्या होने पर किसी अन्य दवाई का उपयोग करना पड़ता है,कुछ बीमारियों में ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिनमें कुछ विशेष दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप निम्नलिखित कोई बीमारी से ग्रसित हैं तो डोलो 650 एमजी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए अगर आपको इनका सेवन करने की जरूरत पड़े तो इससे पहले आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए और डॉक्टर के दिशा निर्देश के अनुसार इन दवाइयों का सेवन कर सकते है।

ये बीमारिया निम्नलिखित है –

  • गुर्दे की बीमारी
  • लिवर रोग
  • ड्रग एलर्जी
  • शॉक
  • न्यूट्रोपेनिया
  • फेनिलकीटोन्यूरिया
  • शराब की लत

डोलो 650 एमजी के फायदे निम्नलिखित है –

  • बुखार की समस्या हो तो डोलो-650 का नाम अवश्य आता है यह दवाई बेहद ही जबरदस्त दवाई है।
  • हाथ पैर और शशिर में होने वाले दर्द की समस्या के निवारण के लिए अत्यंत उपयोगी है।
  • कोरोना महामारी के दौरान इस दवाई ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है।
  • गर्भवती महिलाओं पर इस टेबलेट का प्रभाव सुरक्षित होता है।
  • स्तनपान कराने में महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव सुरक्षित है।

उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और डोलो 650 एमजी टेबलेट से संबंधित बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हो गई होगी तो ऐसे ही बेहतर जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए और अगर आपके मन में कोई सुझाव या सलाह है तो हमें जरूर कमेंट करें।