एसबीआई बैंक भारत में सबसे लोकप्रिय बैंक में से एक है इस बैंक में सर्वाधिक खाताधारक हैं और इस एसबीआई बैंक मे लोगों का भरोसा अधिक है और लोग इस बैंक से निरंतर अपनी लेनदेन रखते हैं SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?एसबीआई बैंक भी अपने खाताधारकों के लिए बैंक के ब्रांच में विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है यदि आप एसबीआई बैंक के खाता धारक हैं तो एसबीआई ने अपने खाताधारकों के लिए बैंक से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं को सुलझाने के लिए टोल फ्री नंबर सुविधा प्रदान की है एसबीआई बैंक अपने अकाउंट होल्डर को टोल फ्री नंबर एसएमएस बैंकिंग के अलावा एसबीआई क्विक नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एटीएम जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है इन सूचनाओं के माध्यम से कस्टमर अपने बैंक से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते हैं इस पोस्ट में एसबीआई बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं के बारे में बताएंगे
घर बैठे ही एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
यदि आप एसबीआई बैंक के खाता धारक हैं तो घर पर ही रह कर अपने एसबीआई बैंक के बैलेंस को एसएमएस बैंकिंग के जरिए चेक कर सकते हैं साथ ही साथ मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल या S.M.S. भेज कर प्राप्त कर सकेंगे।
एसबीआई खाते के बैलेंस को मिस्ड कॉल के माध्यम से जानने के लिए टोल फ्री नंबर नीचे प्रदर्शित है
09223766666 मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI
SMS के माध्यम से एसबीआई बैलेंस चेक करने के लिए
S.M.S. में “BAL <SAPCE> Account Number”लिखकर नीचे दिए नंबर पर भेज दीजिए
09223766666
SBI एसबीआई बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट
SBI एसबीआई बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं
09 22 3886 6666 या S.M.S. “MSTMT” लिखकर 09223866666 भेज दे
एसबीआई अकाउंट के बैलेंस जानने के तरीके
- पासबुक के माध्यम से
- एटीएम के माध्यम से
- नेट बैंकिंग
- S.M.S. बैंकिंग
- एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वायरी
- मिस्ड कॉल बैंकिंग
- एसबीआई में मोबाइल ऐप
- एसबीआई योनो
- एसबीआई सरल
- एसबीआई ऑनलाइन
- एसबीआई क्विक
SBI ATM से बैलेंस कैसे चेक करें (भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर)
- ग्राहक किसी भी एटीएम ब्रांच में जाकर निम्न तरीके से बैलेंस चेक कर सकते हैं
- एसबीआई एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करें स्क्रीन में प्रदर्शित सूची से बैलेंस इंक्वायरी को चुने
- इसके बाद अपना फोर डिजिट का एटीएम पासवर्ड डालें
- आपका बैलेंस स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगा एटीएम कार्ड को बाहर निकाले
- यदि आप अपने पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टार्टिंग मेनू में प्रदर्शित मिनी स्टेटमेंट को चुनकर अपने पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
नोट: ध्यान रखें पासवर्ड को 3 से अधिक बार 1 दिन में गलत ना डालें नहीं तो आप अगले 24 घंटे तक किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन पेटीएम के माध्यम से नहीं कर सकते
एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें
आप आपने यदि एसबीआई बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ली है तो आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध होगा लॉगइन आईडी पासवर्ड के माध्यम से एसबीआई बैंक के ऑनलाइन पोर्टल एसबीआई ऑनलाइन में जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना अकाउंट पेज ओपन कर चेक बैलेंस पर जाकर अपनी अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से होम लोन मोटे लोन फंड ट्रांसफर पर्सनल लोन नए एटीएम कार्ड चेक बुक जैसी सेवाएं का लाभ उठा सकते हैं
एसबीआई एसएमएस सर्विस द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें
एसबीआई ग्राहक अपने रजिस्टर मोबाइल के माध्यम से अंग्रेजी के बड़े अक्षर “REG<SPACE>ACCOUNT NUMBER” लिखकर नीचे दिए गए नंबर पर भेज दें
0923488888
इसके बाद बैंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने का मैसेज आएगा इसके कुछ क्षणों के बाद एसबीआई अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैलेंस की जानकारी कैसे प्राप्त करें
SBI एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहक नीचे दिए गए जानकारी 5676791 पर एसएमएस भेज कर प्राप्त कर सकते
सर्विस/ जानकारी | SMS फ़ॉरमेट |
बैलंस की जानकारी | BAL XXXX |
उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिट | AVAIL XXXX |
कार्ड खोने या ब्लॉक करने के लिए | BLOCK XXXX |
लास्ट पेमेंट स्टेटस | PAYMENT XXXX |
रिवॉर्ड पॉइंट समरी | REWARD XXXX |
ई-स्टेटमेंट के लिए | ESTMT XXXX |
डुबलिकेट स्टेटमेंट के लिए | DSTMT XXXX MM (MM में स्टेटमेंट का महिना लिखें) |
एसबीआई पासबुक से बैलेंस कैसे चेक करें
यदि आप पासबुक से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीधे एसबीआई बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए व्यक्ति को खुद उपस्थित होकर अपना बैलेंस चेक करना होगा एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें
एसबीआई के ग्राहकों को को मोबाइल बैंकिंग के लिए बहुत सारे मौजूद है इसमें से कुछ लोकप्रिय बैंकिंग ऐप जैसे एसबीआई योनो एसबीआई ऑनलाइन एसबीआई एनीव्हेयर सरल इत्यादि है इन सभी मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक अपनी बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं इसके अलावा फंड ट्रांसफर इत्यादि की भी सुविधा दी जाती है
एसबीआई योनो
एसबीआई योनो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर आधारित बैंकिंग एप है जोकि एसबीआई का सर्वाधिक लोकप्रिय बैंकिंग एप है इसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप में लॉगइन आईडी और पासवर्ड बना बनाने के लिए अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी इस ऐप में देने के बाद इस बैंकिंग एप की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप बैलेंस की जानकारी पिछले ट्रांजैक्शन और पैसे ट्रांसफर जैसी सुविधाएं प्राप्त करते हैं
- Unveiling the Top Affordable Universities in Australia for 2024
- Top 5 Universities in Canada: A Comprehensive Overview
एसबीआई ऑनलाइन एसबीआई बैंक अपनी बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कई बैंकिंग एप तैयार करती हैं जिससे कस्टमर को जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो यह बैंकिंग एप एक वेबसाइट की तरह दिखती है और इस ऐप को चलाना अधिक सरल होता है इसमें खाताधारक अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एनईएफटी आइएमपीएस और बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
एसबीआई एनीव्हेयर सरल
इस ऐप का उपयोग एसबीआई ग्राहक जिसके पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है वही कर पाते हैं इस ऐप में कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा भी प्रदान की गई है इस ऐप के माध्यम से भी फंड ट्रांसफर बैलेंस इंक्वायरी मोबाइल रिचार्ज और पिछले 10 ट्रांजैक्शन इत्यादि जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा बैलेंस कैसे जाने
एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को बैंक से संबंधित जानकारी पाने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग जैसी सुविधा भी प्रधान की है इसमें एसबीआई ग्राहक एक मिस्ड कॉल कर बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकता है ग्राहक को बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट स्टेटमेंट एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट होम लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट एटीएम पिन होम और कार लोन इत्यादि की जानकारी जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है एसबीआई इस मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए अपने कस्टमर से कुछ सर्विस चार्ज भी लेती है
मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
एसबीआई ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अंग्रेजी के बड़े अक्षर R E G<SPACE>अकाउंट नंबर लिखकर नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर्ड हो जाती है और आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
USSD यूएसएसडी का उपयोग करके एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी
इस प्रकार की सेवा के लिए एसबीआई में करंट और सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है इसके द्वारा अकाउंट बैलेंस मिनी स्टेटमेंट मनी ट्रांसफर मोबाइल रिचार्ज इत्यादि सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
यूएसएसडी सेवा से बैलेंस कैसे चेक करें
इस सेवा को चालू करने के लिए अपने मोबाइल से * 595# डायल करें इसके बाद सूची में प्रदर्शित विकल्पों को चुनकर अपनी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे की बैलेंस इंक्वायरी फंड ट्रांसफर मोबाइल टॉप अप,MPIN बदले,MPIN FORGET,जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
नीचे दी गई सारणी में यूएसएसडी की विभिन्न सुविधाएं दी गई है
USSD के माध्यम से सेवा | USSD कोड |
बैलेंस इन्क्वारी और मिनी स्टेटमेंट | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 1’ चुनें · ‘बैलेंस इन्क्वारी’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ में से चुनें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
फंड ट्रांसफर | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 2’ चुनें · Payee अकाउंट नंबर डालकर रजिस्टर करें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
प्रीपेड मोबाइल टॉप-अप | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 3’ चुनें और भेजें · सर्विस प्रोवाइडर का नाम दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएं और मोबाइल नंबर दर्ज करें · टॉप-अप राशि दर्ज करें और ‘Send’ दबाएँ · MPIN दर्ज करें और भेजें |
डी-रजिस्टर | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 6’ और भेजें चुनें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
यूएसएसडी सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इस सेवा के लिए एसबीआई खाता धारक को अपने मोबाइल में<MBSREG>टाइप करके दिए गए किसी एक नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं
9223440000/567676
इसके बाद उस व्यक्ति को बैंक की ओर से एक यूजर आईडी और डिफॉल्ट MPIN पासवर्ड मैसेज के द्वारा प्राप्त होगा इस प्राप्त डिफॉल्ट MPIN को उस कस्टमर के द्वारा मोबाइल तथा निकटतम ब्रांच में जाकर बदलना होगा
डिफॉल्ट एमपिन को कैसे बदले
इसके लिए मोबाइल में *595# डायल करें
- स्क्रीन पर प्रदर्शित ऑप्शन मे से चेंज MPIN ऑप्शन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर प्रदर्शित नियम और शर्तों को स्वीकार है
- स्क्रीन पर डिफाल्ट MPIN
- दर्ज करें और सेंड करें
- नया MPIN बनाएं और सेंड करें
एसबीआई बैंक के द्वारा आपका नया MPIN वेरिफिकेशन के लिए मैसेज प्राप्त हो होगा जिसके बाद ग्राहक को निकटतम एटीएम ब्रांच जाकर एक्टिवेट करना होगा
नया MPIN एक्टिवेट करने के लिए
- एटीएम पिन के द्वारा एमपी एक्टिवेट करें
- डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें
- मोबाइल रजिस्ट्रेशन विकल्प चुने
- अपना एटीएम पिन इंटर करें मोबाइल बैंकिंग चुने रजिस्ट्रेशन का चयन करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें यस पर क्लिक करें
- फिर कंफर्म बटन पर इंटर करें
- आपका मोबाइल सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाएगा
एसबीआई अकाउंट बैलेंस की रेगुलर जानकारी का महत्व
एसबीआई ग्राहक को लगा था अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी रखनी चाहिए उनको अपने अकाउंट में होने वाले ट्रांजैक्शन तथा बैंक के सालाना सेवा शुल्क कटौती की जानकारी प्राप्त हो जाती है
बैलेंस इंक्वायरी सेवा का उपयोग निरंतर क्यों करना चाहिए
- एसबीआई बैंक के द्वारा समय पर ब्याज जमा होने की जानकारी मिलती है
- डेबिट की गई राशि प्राप्त हुई है या नहीं
- भुगतान करता द्वारा भेजी गई राशि अकाउंट पर रिसीव हुई है या नहीं
- उपलब्ध राशि की जानकारी चाहिए
संबंधित सवाल
एसबीआई का बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है
एसबीआई बैंक का बैलेंस इंक्वायरी नंबर 09223766666 है यह टोल फ्री नंबर है जिससे बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
एसबीआई अकाउंट की जानकारीS.M.S. बैंकिंग कैसे प्राप्त करें
एसबीआई ग्राहक को अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए S.M.S. बैंक के लिए अंग्रेजी के बड़े अक्षर B A L टाइप कर 09 2237 6666 6
क्या एसबीआई क्विक सभी प्रकार के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है
एसबीआई क्विक केवल स्पेशल अकाउंट ग्राहक के लिए उपलब्ध होती है
क्या यूएसए सिटी का इस्तेमाल कर बैलेंस चेक किया जा सकता है
हां एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी के लिए यूएसएसडी का उपयोग कर सकते हैं इसमें एसबीआई ग्राहक को बैलेंस चेक करने मिनी स्टेटमेंट मनी ट्रांसफर इत्यादि की सुविधा मिलती है
नोट : हमें यकीन है आपको ये हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी यदि इस लेख के किसी भी अंस में किसी भी तरह कोई कमियां है तो कमेंट करके जरूर बताएं इस पोस्ट को अपने दोस्त व सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले। नए – नए जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करें।