क्रेडिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल होगा महंगा : 1 जुलाई से इस पर 20% टैक्स लगेगा, इससे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम हो सकता है

क्रेडिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा होने वाला है। 1 जुलाई से इसपर 20% टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी TCS लगेगा। केंद्र सरकार ने 16 मई को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत नियमों में संशोधन किया है।

इस संशोधन के बाद इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का भारत से बाहर इस्तेमाल लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम यानी LRS के तहत आ गया है। सरकार ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से ऐसा किया गया है। इस बदलाव के बाद क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम हो सकता है।

30 जून तक TCS रेट 5% रहेगा। सरकार की और से जारी नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि यह बदलाव भारत से विदेशी वस्तुओं/ सेवाओं की खरीद के लिए पेमेंट पर लागू नहीं होंगे। सर्विस जैसे न्यूज पेपर, या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सब्सक्रिप्शन टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइलिंग में इसे क्लेम कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें

बजट में TCS को 5% से 20% किया था :

भारत के बाहर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को अब तक फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट (करंट अकाउंट ट्रांजैक्शन) रूल 2000 के रूल 7 के जरिए LRS से बाहर रखा गया था। इस बार के बजट में TCS को 5% से बढ़ाकर 20% किया गया था। इसलिए 1 जुलाई से 5% की जगह 20% TCS लगेगा।

अशनीर ग्रोवर बोले- पॉलिटिकल डोनेशन पर कभी TCS नहीं लगेगा

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग पर केंद्र के नए संशोधित नियम की भारत के एक्स-चीफ और थर्ड यूनिकॉर्न के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने आलोचना की है। उन्होंने कहा- फॉरेन क्रेडिट कार्ड स्पेंड पे 20% TCS और LRS लिमिट में लाना बहुत ही इंटरेस्टिंग रूल है। हां पॉलिटिकल डोनेशन पर कभी भी TCS नहीं लगने वाला ये तय है! वहां आपको उलटा इनकम टैक्स में रिबेट मिलेगी।

इन्हें भी पढ़े म्यूचुअल फंड्स निवेश: MF ने अप्रैल में नायका और जोमैटो में होल्डिंग 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ाई, खरीदारी वाले शेयरों में इन्फोसिस टॉप पर

पॉलिटिकल डोनेशन पर मिलती है 80 GGB के तहत टैक्स छूट

पुरानी टैक्स रिजीम के तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80GGB के तहत टैक्स छूट दी जाती है। इस नियम के तहत कोई भी भारतीय कंपनी या उद्यम किसी राजनीतिक दल या भारत में पंजीकृत चुनावी ट्रस्ट को दान करता है वो 80GGB के तहत योगदान की गई राशि के लिए कटौती का दावा कर सकता है। यानी टैक्स छूट ले सकता है।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment