SBI के चौथी तिमाही के नतीजे: नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ हो गया:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 18 मई को अपने Q4FY23 यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 83.18% बढ़कर 16,694.51 करोड़ रुपए रहा।

image 67
SBI के चौथी तिमाही के नतीजे: नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ हो गया: 5

₹11.30 प्रति शेयर डिविडेंड देगी बैंक

पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 9.113.53 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 17.52% बढ़ा है। SBI के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 11.30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। डिविडेंड की पेमेंट डेट 14 जून तय की गई है। इस बात की जानकारी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

इन्हें भी पढ़े:क्रेडिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल होगा महंगा : 1 जुलाई से इस पर 20% टैक्स लगेगा, इससे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम हो सकता है

इंटरेस्ट इनकम 92,951 करोड़ रही

SBI की Q4FY23 में इंटरेस्ट इनकम 92,951.06 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 70,733.25 करोड़ रुपए थी। चौथी तिमाही में बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो तिमाही दर तिमाही (QоQ) 0.77% और साल-दर-साल (YoY) 1.02% से सुधरकर 0.67% हो गया है।

image 68
SBI के चौथी तिमाही के नतीजे: नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ हो गया: 6

ग्रॉस NPA रेशियो गिरकर 2.78% हुआ

बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो गिरकर 2.78% हो गया है, जो Q3FY23 में 3.14% और O4FY22 3.97% रहा था। मार्च तिमाही में बैंक का प्रोविजंस और कंटीजेंसीज 54.19% घटकर 3,315,71 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,237.45 करोड़ रुपए थी।

इन्हें भी पढ़े ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याज दरों व योग्यता शर्तों के बारे में जानें

डेट-टू-इक्विटी रेशियो कम होकर 0.66% पर आया

चौथी तिमाही में SBI का डेट-टू-इक्विटी रेशियो थोड़ा कम होकर 0.66% हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY22) में 0.71% रहा था। Q4FY23 में बैंक का टोटल एक्सपेंडिचर पिछले साल की इसी तिमाही में 62,896.57 करोड़ रुपए के मुकाबले 30.84% बढ़कर 82,291.35 करोड़ रुपए हो गया।

image 69
SBI के चौथी तिमाही के नतीजे: नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ हो गया: 7

रिजल्ट के बाद SBI का शेयर 1.70% गिरा

पिछले कुछ सालों में बैंक ने बेहतर क्रेडिट ग्रोथ, बैड लोन (NPA) की वसूली और राइट-ऑफ के कारण अपनी बैलेंस शीट को ठीक किया है। रिजल्ट के बाद गुरुवार को SBI का शेयर 1.70% यानी 9.95 रुपए गिरकर 576.35 रुपए पर बंद हुआ।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment