अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी का भी अंक बढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 297 अंकों की तेजी के साथ 61,729 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 73 अंकों की तेजी रही, यह 18, 203 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही।

image 72
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी का भी अंक बढ़ा 5

रिपोर्ट सामने आने के बाद अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी

कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.44% चढ़ा । अडाणी ट्रांसमिशन, पावर और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5% की तेजी रही। अडाणी विल्मर के शेयर सबसे ज्यादा 6.97% बढ़े। अडाणी पोर्ट्स, टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट, NDTV और ACC में भी तेजी देखने को मिली।

image 73
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी का भी अंक बढ़ा 6

अडाणी पोर्ट्स और एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 के टॉप गेनर

अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, टेक महिंदा, इंफोसिस, HCL टेक, एक्सिस बैंक और M&M समेत निफ्टी 50 के 30 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं डिविस लैब, ब्रिटानिया, ONGC, NTPC, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC लाइफ, UPL और एशियन पेंट्स समेत निफ्टी के 20 शेयरों में गिरावट रही।

इन्हें भी पढ़े:SBI के चौथी तिमाही के नतीजे: नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ हो गया:

IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में तेजी और 2 में गिरावट रही IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी देखने को मिली । बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी रही। सिर्फ FMCG और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।

एक दिन पहले गिरा था शेयर बाजार

image 74
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी का भी अंक बढ़ा 7

शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 128 अंकों की गिरावट के साथ 61,431 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 51 अंक फिसलकर 18, 129 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली थी।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment