Download GB Whatsapp जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें | GB Whatsapp क्या है

GB Whatsapp Kya Hai | जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें | GB Whatsapp Latest Version Kya Hai | GB Whatsapp APK Download

जीबी व्हाट्सएप क्या है

जीबी व्हाट्सऐप Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, ऑडियो वीडियो और फाइल शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की सहायता से भी ग्रुप चेट कर सकते है। जीबी व्हाट्सएप को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। इस ऐप में 600 कॉन्टैक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं।इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है।इसके अलावा इसमें Specific कांटेक्ट के लिए लास्ट सीन भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे। इसके अलावा मैसेजेस नोटिफिकेशन के लिए 16 नए आइकन यूज कर सकते हैंहाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है। ताकि यूजर का अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके।

ज्यादातर लोग व्हाट्सएप के बारे में तो जानते ही हैं और उसका यूज़ भी करते हैं। लेकिन आज हम आपको जीबी व्हाट्सएप के बारे में बता रहे हैं जोकि ओरिजिनल व्हाट्सएप का ही नया वर्जन है व्हाट्सएप के मुकाबले में जीबी व्हाट्सएप में ज्यादा फीचर्स है यह फीचर्स ऐसे हैं कि एक बार आपने GB Whatsapp इस्तेमाल कर लिया तो फिर आप पुराना ओरिजिनल व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करेंगे। इन्हीं फीचर्स की वजह से यह जीबी व्हाट्सएप ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकतर लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो हम आज आपको जीबी व्हाट्सएप से संबंधित सभी जानकारियां और इसके शानदार फीचर्स के बारे में  बताएंगे।

GB Whatsapp- जीबी व्हाट्सएप के लाभ

  • आप GB Whatsapp को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है।
  • जहाँ व्हाट्सएप में आपको बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर सेंड करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं GB Whatsapp में बहुत ही आसानी से बड़ी साइज की फाइल  और फोल्डर आप सेंड कर सकते है।
  • अगर आप किसी को मैसेज करके डिलीट करना चाहते है और सामने वाला उस messege को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए मैसेजेस को Delete भी कर सकते है। जिसके बाद वह मैसेजेस डिलीट हो जाता है।
  • आप अपने स्टेटस को लिखने के लिए 250 शब्द का उपयोग कर सकते है।
  • आपको इसका एक फायदा यह भी होता है की आप इसमें 30 Mb से ज्यादा की फाइल और डेटा को भेज सकते है।

जीबी व्हाट्सएप के बेस्ट फीचर्स

1- Hide Bluetick

नोरमली जब हम किसी का मैसेज रिसीव कर उसे पढ़ते हैं तो Whatsapp पर Bluetick देखने को मिलता है लेकिन जीबी व्हाट्सप्प से आप उस ब्लूटिक को हाइड कर सकते हैं ।

2- Hide Seen Status

जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप जब किसी यूज़र का व्हाट्सएप्प स्टेटस देखते हैं तो यह जानकारी स्टेटस लगाने वाले यूजर को नहीं मिलेगी।

3- Hide typing

जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है, तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान व्हाट्सएप में देखने को मिलता है! लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हम टाइपिंग को hide कर सकते हैं।

4- Always online

जीबीव्हाट्सप्प से आप खुद को 24 घंटे Whatsapp पर ऑनलाइन show कर सकते हैं! जिससे कोई यूजर किसी भी समय आपको मैसेज करेगा तो ऊपर ऑनलाइन शो होगा।

5- Stop Internet

यदि आप कुछ समय के लिए व्हाट्सप्प  चलाना नहीं चाहते हैं! तो आप जीबी व्हाट्सप्प के अंदर इंटरनेट भी off कर सकते हैं इससे बाकी के अन्य एप्स जैसे यूट्यूब फेसबुक इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

6- Off Line backup

आपके व्हाट्सप्प डाटा का ऑफलाइन बैकअप भी जीबी व्हाट्सएप में तैयार किया जा सकता है! यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में नहीं मिलता है।

7- Password Protection

सभी चैट्स एवं मैसेजेस के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा भी GBWhatsapp में यूजर्स को मिल जाती ह! और यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में भी नहीं मिलता है।

8- Change Theme

आप व्हाट्सप्प के होम स्क्रीन का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं! साथ ही आप व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को भी यहां से चेंज कर अपनी मनपसंद थीम सेट कर सकते है और जीबी व्हाट्सएप को Colorfull बना सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए जरूरी सेटिंग की जानकारी

Media Sharing- इसकी Setting में जाकर आप आपके द्वारा अपलोड की गई मैक्सिमम वीडियो अपलोड लिमिट 50 एमबी और मिनिमम ऑडियो 8 लिमिट से 100 तक है।

Auto Rply Message- अगर आप वियास्त रहते है तो आप इस सेटिंग का उपयोग कर सकते है। आप इसमें अपना Message लिख सकते है और जब आप वियस्त होते  है तो यह Message अपने आप ही सेंड हो जाता है।

Lock- इस सेटिंग से आप अपनी पर्सनल चेट को छिपा सकते  है।

Change App Fonts- अगर आपको फ़ॉन्ट स्टाइल चेंज करना पसंद है जिससे की आपके जीबी व्हाट्सएप के फ़ॉन्ट स्टाइल में हो जाये तो यहाँ आपको बहुत से तरह के Font style मिलेगी।

Themes- इस ऐप में आपको बहुत सारी थीम्स मिलेगी। थीम स्टोर में जाकर आप बहुत तरह की Theme बदल सकते है।

Other Mods- इस Option में आप और भी बहुत सी तरह की सैटिंग कर सकते है। इसमें आप लॉन्चर आइकन को भी बदल सकते है और नोटिफाई बर आइकन, आलवेज ऑनलाइन ,बैकअप डेटा आदि की Setting कर सकते है।

GB Whatsapp के नुकसान

  • जब आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करते हैं तब आप सभी परमिशन को allow कर देते है। premission allow होने के कारण यह ऐप आपके कांटेक्ट, इंपोर्टेंट डेटा जैसे बहुत से डेटा को कॉपी कर लेता है।
  • जीबी व्हाट्सएप में किसी तरह का कोई automatic अपडेट नहीं आता है।
  • जीबी व्हाट्सएप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह पॉलिसीज और रूल्स को फ़ॉलो नहीं करते है।
  • इसमें एंड तो एंड इनक्रिप्शन नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
  • आप जो मैसेजेस सेंड करते है वह Secure नहीं है।
  •  इस बात की कोई गुरांटी नहीं है की आप जो मैसेजेस टाइप करते है वह किसी तीसरे के पास नहीं जा रहा होंगे।
  • जीबी व्हाट्सएप कम सिक्योर होस्टेड servers के कारण वायरस जैसे की Malware और Spyware को इंजेक्ट है। यह वायरस आपके डेटा के लिए हानिकारक होते है और आपके डेटा को नुकसान भी पहुँचाते है।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने का प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फोन की सेटिंग में जाना है।
  • जब सेटिंग का ऑप्शन ओपन हो जाए तो आपको एक सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक अननोन सोर्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना  है क्लिक करती ही वह Enable हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एपीके फाइल डाउनलोड करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।
  • इंस्टॉल होने के बाद आप जीबी व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको जीबी व्हाट्सएप को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके पास आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी आएगा इसको भर कर अपना अकाउंट वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपका जीबी व्हाट्सएप काम करने लगेगा और अब आप इसका ने फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत मजा आएगा।

GB Whatsapp (जीबी व्हाट्सएप ) केसे चलते हैं?

  •  सबसे पहले अपने Mobile में इस ऐप को खोले।
  •  यहाँ आपको चेट्स का ऑप्शन दिख रहा है। इस ऑप्शन में वो मैसेजेस होते है जो आपने किसी को किये हो या आपको किसी ने मैसेज किया हो यानि की इसमें आपकी चेट रहती है।
  • जीबी व्हाट्सएप  का यह ऑप्शन स्टेटस के लिए होता है। आप Status पर 30 Second के वीडियो, फोटो लगा सकते है। इसमें 30 Photo और 30 एमबी Video की Limit होती है ।
  • आप कॉल्स में देख सकते है की किसने वीडियो कॉल और किसने voice call कि है। और अगर आपने भी किसी को Call किया है तो वो भी इसमें दिख जाएगा।
  • अगर आपको किसी से वीडियो कॉल करनी है तो आप इस पर क्लिक करके कर सकते है।
  • अगर आप किसी को वॉइस कॉल करना चाहते है तो इस ऑप्शन से कर सकते है यह वॉइस कॉल करने के लिए होता है।
  • यदि आपको अपने Whatsapp कॉन्टैक्ट में किसी को मैसेजेस करना है तो आप इस ऑप्शन से कर सकते है।

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें ?

अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने के लिए आप भी इसे अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको होरिजेंटल लायंस देखेंगे जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • अब आपको जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको चेक फॉर अपडेट पर क्लिक करना है।
  • अब अगर यहां ऐप का नया वर्जन होगा तो आपको नोटिफिकेशन शो करेगा।
  • नोटिफिकेशन शो होने के बाद आपको न्यूज़ अपडेट करना है। इस तरह आपका जीबी व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा

जीबी व्हाट्सएप पर अकाउंट केसे बनाए ?

  • दोस्तों जिस तरह हम नॉर्मल WhatsApp में ID बनाते हैं, उसी तरह जीबीव्हाट्सएप की भी आईडी बनाई जाती है।
  • GBWhatsapp को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में इसे ओपन करें और Agree & Continue बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से अपना जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं! उसको यहां पर Add करें नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें। उसके बाद यदि नंबर सही है तो ok बटन पर क्लिक करेें!
  • अब आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा अब 30 सेकंड का इंतजार करें! आपके इस मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।
  • आप पहली बार जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बना रहे हैं! तो Backup का ऑप्शन नहीं आएगा लेकिन यदि आपने पहले भी कभी जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल किया होगा तो नीचे बैकअप का ऑप्शन आएगा जहां से आप अपने data को बैकअप कर सकते हैं। 
  • उसके बाद यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल Photo Add करनी है तथा अपना Name Add करना है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment