WhatsApp web kya hai | WhatsApp web useकैसे करें?

नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे कि whatsapp Web क्या है और इसे कैसे यूज़ करें।

WhatsApp तो हम सब लोग चलाते हैं और उससे एक दूसरे को message, audio, video भेजते हैं वह भी इंटरनेट की मदद से। पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप किसी के मोबाइल मैं अपना व्हाट्सएप चला सकते हो। हां दोस्तों आप ऐसा कर सकते हो वह भी WhatsApp web का इस्तेमाल करके।

WhatsApp web क्या है ?

WhatsApp web, WhatsApp का ही एक फीचर है इस फीचर का उपयोग करके हम अपने WhatsApp ID को अपने desktop, laptop या अपने दूसरे Mobile में use कर सकते है ,

WhatsApp Web को कैसे use करे ?

WhatsApp Web का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है। सबसे पहले तो आप अपने WhatsApp को update है या नहीं है check कर ले। अगर update नहीं तो आप अपने WhatsApp को update कर ले।

फिर आप अपने Google Chrome या फिर किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हो।पर आपको अपने ब्राउज़र को एक बार अपडेट जरूर कर लेना है। और उसको mail id के साथ एक बार connect कर ले।

WhatsApp Web की खास बात यह है कि आप इसको laptop , smartphone या किसी भी browser मै चला सकते हो।

WhatsApp Web से आप किसी भी video, audio, image msg आदि का आदान-प्रदान बहुत ही आसानी से कर सकते हो। और जब मन करे उसे logout कर दे तो आपका WhatsApp web भी अपने आप बंद हो जाएगा।

WhatsApp Web के लिए जरूरी चीजें-

  1. WhatsApp का अकाउंट
  2. Internet connection
  3. Any browser

WhatsApp web को कैसे शुरू करें?

  1. सबसे पहले कोई भी browser को open कर ले।फिर whatsapp.web.com को search करें।और पहली साइट को open कर ले।
  2. अगर अगर आप मोबाइल में व्हाट्सएप चलाना चाहते हो तो अपने ब्राउज़र की desktop site open कर ले।
  3. फिर वेबसाइट को दोबारा लोड करें।
  4. फिर वहां पर आपको एक QR CODE show हो जाएगा बस आपको उस QR CODE को मोबाइल मैं स्कैन करना है। फिर आपका WhatsApp web open हो जाएगा।

WhatsApp web को कैसे logout करें?

  1. WhatsApp web को logout करने के लिए सबसे पहले आप whatsapp open कर ले।
  2. फिर आप 3 dot पर click करकेwhatsapp web पर click करें।
  3. वहां पर आपको device show हो जाएंगे। जितने device आपके मोबाईल से connect होंगे।
  4. फिर आप logout from all devices पर click कर दे।आपका WhatsApp web logout हो जाएगा।

Leave a Comment