मौत हो जाने के बाद हमारे साथ क्या होता है, जीवन का एक सुखद पल होता है केवल परिवार Family के लोगों के साथ भले ही एक दुखद वक्त हो लेकिन मरने वाले की आत्मा सदा के लिए मुक्त हो जाती है हालांकि सवाल यह उठता है कि मरने के बाद हमारे साथ क्या होता है हमारी आत्मा कहां चली जाती है।
शरीर के अंदर उपस्थित जीवात्मा किस प्रकार से हमारे शरीर से बाहर हो जाती है और हमारा पंचतत्व से निर्मित शरीर अपने-अपने तत्व में विलीन हो जाता है, मरने के बाद लोगों के द्वारा बस यही कहा जाता है की आदमी को मुक्ति मिल गई है हरके इतना होता है कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति का होता है तो लोग यह सोचते हैं कि मरने के बाद स्वर्ग में स्थान मिलेगा या नर्क में स्थान मिलेगा।
वस्तुतः अच्छे लोगों के लिए यही कहा जाता है कि यह स्वर्ग की प्राप्ति करेगा और बुरा व्यक्ति है तो उसे मरने के बाद नर्क मिलेगा यदि आपने अच्छे कर्म किए हैं तो आपको स्वर्ग मिलेगा और बुरे कर्म किए हैं तो आपको नर्क का द्वार मिलेगा।
मौत हो जाने के बाद हमारे साथ क्या होता है
बहुत से धार्मिक व्यक्तियों का यह मानना होता है की आत्मा कभी नहीं नष्ट होती है केवल अपना रूप बदलती है गीता में श्रीकृष्ण ने भी इस विषय में कहा है कि आत्मा को ना तो कोई हवा सुख आ सकती है ना आग जला सकती है ना पानी गिला कर सकता है, केवल मरने के बाद आत्मा अपने परमधाम की ओर चली जाती है इसके इतर यह भी कहा गया है कि जब व्यक्ति का शरीर वृद्ध हो जाता है तो आत्मा उस शरीर को उसी तरह से त्याग देती है जिस तरह से हमारे कपड़े फट जाने के बाद फेंक दिए जाते हैं।
दरअसल मरते समय व्यक्ति के अंतिम शब्द कुछ अजीब होते हैं जिनका अनुभव हम कभी भी नहीं कर पाते हैं केवल मरने वाला व्यक्ति ही उस अनुभव का आनंद लेता है उसे महसूस होता होगा कि वह दुनिया की तमाम दुख दर्द से मुक्त हो रहा है और इस सांसारिक मोह माया से दूर जा रहा है।
मरने के बाद स्वर्ग मिलता है या नर्क
जहां तक मेरा विचार है कि मरने के बाद मनुष्य को स्वर्ग और नरक कुछ नहीं प्राप्त होता है बल्कि यह एक मिथ्या भ्रम है स्वर्ग और नर्क दोनों इसी धरातल पर हैं बस यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति के कर्म कैसे हैं अंतिम समय में व्यक्ति अपने कर्मों के अनुसार भोग भोग ता है और इसी को हम स्वर्ग या नर्क की संज्ञा दे देते हैं जो कुछ कुछ हद तक सही माना जा सकता है।
स्वर्ग एक कल्पना है और नर्क भी एक कल्पना है हर किस बात पर पड़ता है कि व्यक्ति अपने जीवन को किस प्रकार व्यतीत करता है उसके जीवन जीने की कला ही एक प्रकार का स्वर्ग और नर्क होता है क्योंकि यह निश्चित है कि व्यक्ति जो अच्छे कर्म करता है तो उसके साथ हमेशा अच्छा ही होता रहता है और जो व्यक्ति बुरे कार्य करता है और कहीं ना कहीं अपने बुरे कर्मों का फल भी प्राप्त करता है।
इन्हे भी पढ़े
- Unveiling the Top Affordable Universities in Australia for 2024
- Top 5 Universities in Canada: A Comprehensive Overview
अक्सर लोग मृत्यु से डरते हैं मृत्यु के समय होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं से भी व्यक्ति डरता है जबकि उसे यह भी पता है कि मृत्यु निश्चित और अटल है वह एक ना एक दिन हमारे सामने विकराल रूप धारण करके हमें ले जाएगी उसके सामने हमारा कोई बस नहीं चलेगा फिर भी इंसान मरने से डरता है इतिहास इस बात का गवाह है कि दुनिया में कोई भी आज तक अमर नहीं रहा है और ना भविष्य में वह अमर होगा।
मौत से डर ही व्यक्ति की बुढ़ापे की ओर ले जाता है और बुढ़ापे में व्यक्ति कुछ इस तरह से अक्षम हो जाता है कि वह पुनर्जन्म की अवधारणा में विश्वास करने लगता है लोग भी इस बात को मानते हैं कि पुनः नया कोई जीवन प्राप्त होगा अब अगली पीढ़ी में उसे किस रूप में जन्म मिलता है यह एक कल्पनीय विषय है।
इतिहास में बहुत सारी ऐसी घटनाएं जरूर मिलती हैं जिससे कोई व्यक्ति मौत से लड़कर वापस लौटा है और उसने अपनी संपूर्ण कहानी को व्यक्त भी किया है कुछ लोगों ने मौत से लौट कर के यह बात बताई है कि मैं मर चुका हूं और मरने के बाद मैं ऐसी जगह पर गया हूं जहां पर केवल एक बहुत बड़ा प्रकाश सा दिखाई देता है वहां बिल्कुल शांत और एकांत होता है।
कोई अजीब सी चकाचौंध होती है जिसमें वह खो जाता है और पुनः जब वह उस दुनिया में विचरण करता है तो उसे बहुत ही सुखद और आनंद मिलता है इस प्रकार के अनुभव मर कर लौटने वाले व्यक्तियों ने जीवन में शेयर किया है, यहां पर आपको एक उदाहरण दिया जा रहा है जिसमें यह देखा गया कि एक व्यक्ति मौत से लौट कर आया है और उसने बताया कि अचानक मैं ऊपर गया और मैं ऐसे प्रकाश में समा गया जहां पर बहुत ही सुंदर और आनंदमय शांत प्रिय जगह है। यह मानवीय तौर तरीकों से अलग था।
इसीलिए इसे समझ पाना भी काफी मुश्किल है वहां जो कुछ भी देखा वह बहुत ही खूबसूरत था परंतु सब कुछ बदला था सब कुछ साफ नहीं दिखाई देता था हमारे ऊपर जितने भी महान संकट दुख दर्द भी थी वह बिल्कुल नहीं थे बल्कि मैं बहुत ही हल्का महसूस कर रहा था।
इस प्रकार के अनुभव यह बताते हैं कि हमें मौत से नहीं डरना चाहिए बल्कि मौत का स्वागत बड़ी ही शालीनता के साथ करना चाहिए मौत एक ऐसी सुखद और आनंदमई स्थित है जिसका अनुभव जीने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता है।
मरने के बाद आत्मा कहां जाती है
गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है इस विषय का विशेष वर्णन किया गया है-
गरुड़ पुराण के अनुसार यह कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छे कर्म करता है उसे स्वर्ग प्राप्त होता है और जो व्यक्ति बुरे कार्य करता है उसे नर्क प्राप्त होता है अच्छे कर्म वालों को स्वर्ग में भव्य स्वागत किया जाता है उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है परंतु जो लोग बुरे होते हैं उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता है और सजाएं दी जाती है।
गीता में श्रीकृष्ण ने इस बात को विशेष जोर दिया कि आत्मा अमर और अजर है इसका ना तो अंत होता है और ना प्रारंभ होता है बल्कि शरीर का बदलाव होता है।
हमारा शरीर पंच तत्वों से बना हुआ है और मरने के बाद पंचतत्व अपने-अपने तत्व में विलीन हो जाते हैं आत्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जो मरने के बाद व्यक्ति के शरीर से बाहर हो जाती हैं और प्रकाश पुंज के रूप में ऊपर की ओर चली जाती है।
गरुड़ पुराण के अनुसार कहा जाता है कि मृत्यु के समय व्यक्ति के सामने कुछ यमदूत आते हैं जो उसे अपने साथ ले जाने की बात करते हैं इसीलिए आत्मा शरीर छोड़ देती है और उन हिंदुओं के साथ चली जाती है उसके बाद आत्मा को एक दिन यमलोक में रखते हैं उसके अच्छे और बुरे कर्मों को दिखाते हैं इसके बाद उसे उसी घर में छोड़ देते हैं जहां उसका जीवन व्यतीत हुआ है।
गरुण पुराण में वर्णित मृत्यु के बाद जब यमदूत यमलोक में आत्मा को ले जाते हैं तो 13 दिनों तक आत्मा परिजनों के बीच में विचरण करती है और 13 दिनों के बाद पुनः आत्मा यमलोक की ओर चली जाती है ऐसा भी माना जाता है कि जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसकी मृत्यु होते समय उसके प्राण बड़ी आसानी से बिना कष्ट दिए निकल जाते हैं परंतु जो लोग बुरे कर्म करते हैं उनकी आत्मा अंतिम समय में उन्हें बहुत कष्ट देती है।
ऐसा माना जाता है कि मृत्यु के बाद यमलोक के रास्ते में स्वर्ग लोग पितृलोक और नरक लोक भी पढ़ते हैं जो व्यक्ति के कर्मों के आधार पर होते हैं यहीं पर उसके अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर निर्धारित किया जाता है कि उसे कहां पर स्थान दिया जाना है।
शरीर से प्राण कैसे निकलते हैं
गरुड़ पुराण के अनुसार माना जाता है कि मृत्यु ई समय व्यक्ति कई प्रकार के हावभाव करता है परंतु मुंह से कुछ कहना चाहते हुए भी नहीं कह पाता है अंत समय में उसकी समस्त इंद्रियों निष्क्रिय हो जाती हैं गरुड़ पुराण के अनुसार माना जाता है कि मृत्यु के समय व्यक्ति की आत्मा अंगूठे के बराबर हो जाती है जिसे यमदूत पकड़ लेते हैं और चले जाते हैं।
मस्ती के बाद यमदूत उसे पकड़कर यमलोक ले जाते हैं और रास्ते में उसे बहुत से कष्ट देते हैं ऐसी ऐसी बातों से आत्मा जोर जोर से रोने लगती है परंतु यमदूत ओं को उनके ऊपर कोई दया नहीं आती है, आत्मा तरह तरह के कष्ट शक्ति है भूख प्यास से तड़पती है और यमलोक में यमदूत उसे ऐसे रास्ते से ले जाते हैं जहां उसे बिल्कुल किसी प्रकार का कोई उजाला नहीं दिखाई देता है अर्थात अंधेरे मार्ग से ले जाते हैं।
यमलोक की दूरी कितनी है
गरुड़ पुराण के अनुसार यमलोक की दूरी को 99000 योजन बताया गया है यदि वर्तमान में इसकी गणना हम किलोमीटर में करें तो एक योजन बराबर 16 किलोमीटर माना जाता है, ऐसी स्थिति में जब यमलोक यमदूत ले जाते हैं तो रास्ते में थोड़ी-थोड़ी देर पर आत्मा को सजा भी देते जाते हैं इसी दौरान यमराज की आज्ञा के अनुसार यमदूत उस आत्मा को पुनः उसके घर ले जाते हैं।
कहा जाता है कि यमदूत मरने वाले की आत्मा को वापस उसके घर जब लाते हैं तो उसकी आत्मा पुनः अपने शरीर में प्रवेश करने की इच्छा रखती है लेकिन यमदूत उसको मुक्त नहीं करते हैं जिसके कारण मरने वाले व्यक्ति की आत्मा की शांति हेतु उसके पुत्रों के द्वारा पिंडदान कराया जाता है।
आत्मा का शरीर कैसे बनता है
मृत्यु हो जाने के बाद व्यक्ति के शरीर को जलाने पर मृत शरीर से अंगूठे के बराबर शरीर उत्पन्न होता है जो यमलोक के मार्ग में अपने कर्मों के अनुसार शुभ और अशुभ फल प्राप्त करता है इसीलिए पिंडदान करने के पहले दिन –
मूर्धा (सिर), दूसरे दिन से गर्दन और कंधे, तीसरे दिन से ह्रदय, चौथे दिन के पिंड से पीठ, पांचवें दिन से नाभि, छठे और सातवें दिन से कमर और नीचे का भाग, आठवें दिन से पैर, नौवें और दसवें दिन से भूख-प्यास आदि उत्पन्न होती है।
कितने दिनों बाद आत्मा यमलोक पहुंचती है
गरुण पुराण के अनुसार कहा जाता है कि व्यक्ति की आत्मा मरने के बाद 13 दिन तक उसी घर के आस-पास घर में निवास करती है उसके बाद यमलोक के लिए प्रस्थान करती है कहा जाता है कि 13 दिन बाद यमदूत आत्मा को पकड़ कर भूखे प्यासे अकेले यमलोक ले जाते हैं।
रास्ते में वैतरणी नदी जो 86000 योजन की मानी जाती है उसको छोड़कर 47 दिन में यमलोक पहुंच जाती है इस प्रकार से आत्मा 16 पुरियों को पार कर यमराज के पास पहुंचती है।
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ,अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।