बजाज EMI कार्ड ऑनलाइन केसे अप्लाई करे ?

आप सभी ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और किश्तों EMI पर Android Mobile, Smart LED TV, Leptop, Cooler, Air Conditioner AC, Computer, Leptop etc. खरीदना चाहते है तो आप Bajaj EMI Card पर खरीद सकते है।

image 81
बजाज EMI कार्ड ऑनलाइन केसे अप्लाई करे ? 4

आप Bajaj EMI Card के बारे में जानते है यह क्रेडिट कार्ड की तरह होता है जो आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर ट्रांसक्शन लिमिट करके देते है की आप EMI पर 50,000 से 60,000 रुपये तक ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और हर महीने छोटे-छोटे किश्तों EMI पर वस्तुओं को फाइनेंस करके देते है।

बजाज EMI कार्ड क्या है ?

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड शॉपिंग करने एक कार्ड होता है बजाज पार्टनर स्टोर से आप सुविधाजनक रूप से अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकते है. इस कार्ड के द्वारा आप इलेट्रॉनिक, लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट या लाइफ केयर सर्विस या मनपसंद समान को खरीद सकते है और 3 से 24 महीनों की EMI पर चुका सकते है।

बजाज फिनसर्व कार्ड अप्लाई डाक्यूमेंट्स

बजाज फिनसर्व एमईआई कार्ड अप्लाई करने के लिए आपका Age 21 साल से अधिक और 65 साल के अंदर होना चाहिए

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Cancelled Cheque
  • Linked your Bank Account with Mobile Number

Bajaj Finance Card केसे बनाये ?

बजाज फिनसर्व कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके बैंक अकाउंट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बजाज फिनसर्व कार्ड अप्लाई करे अब गूगल क्रोम पर www.bajajfinserv.in लिखकर सर्च करे।

1. बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल होम स्क्रीन पर आने के बाद Apply for loans आगे स्क्रॉल करे।

2. अब EMI Card पर क्लिक करे।

3. अब अपना Mobile Number डाले और Apply पर क्लिक करे।

4. अब 6 अंकों के OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।

5. इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए डिटेल्स को डाले।

  • Full Name
  • Date of Birth
  • PAN Number
  • Address PIN Code
  • Salaried या Self Employee
image 82
बजाज EMI कार्ड ऑनलाइन केसे अप्लाई करे ? 5

अब आप Male या Female है तो उस Gender को सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे इसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद Bajaj EMI Card लिमिट दिख जाएगा।

#6. अब Bajaj EMI Card का केवाईसी करने के लिए Proceed पर क्लिक करे जो डिटेल्स आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड पर है उस डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए Confirm पर क्लिक करे।

#7. इसके बाद Card लिमिट दिख जाएगा अब Bajaj EMI Card एक्टिवेट करने के लिए 530₹ पेमेंट करना होगा इसके लिए Pay Now पर क्लिक करे।

अब आपको Payment करने का कई ऑप्शन मिल जाएगा उनमें किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Pay Now क्लिक करे।

  • UPI
  • Net Banking
  • Debit Card
  • Credit Card

Payment Successful हो जाने के बाद Bajaj EMI Card बन गया है अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोडक्ट Bajaj EMI Card पर खरीदना चाहते है तो E Mandate वेरीफाई करना होगा।

#8. इसके बाद Bajaj EMI Card को एक्टिवेट करना होगा अब Activate Now पर क्लिक करे।

  • Banking Name
  • IFSC Code
  • Account No

इसके बाद Branch Name दिख जाने के बाद Bajaj EMI Card को लिंक करने के लिए Netbanking या Debit Card को सेलेक्ट करे अब नीचे Term & Condition को सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे।

#9. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 1₹ क्रेडिट पाने के लिए Allow पर क्लिक करे।

#10. इसके बाद Internet Banking या ATM Debit cards of SBI को सेलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करे।

#11. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर OTP Password आया होगा उस Password को डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

#12. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट पर जो ATM Card Activate उस Card को सेलेक्ट करे

#13. इसके बाद एटीएम कार्ड Expiry Date, Name, PIN कॅप्टचा कोड डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे।

#14. अब Term & Condition को सेलेक्ट करने के बाद Accept क्लिक करे और आगे Proceed पर क्लिक करे।

आपका E Mandate केवाईसी हो गया है अब आप Bajaj EMI कार्ड को देखना चाहते है तो Download App पर क्लिक करे।

Mobile App से केसे bajaj finance card बनाये

  1. सबसे पहले Play Store को ओपन करे इसके बाद Bajaj Finserv एप्प को इनस्टॉल करने के बाद Open करे।
  2. अब अपना Mobile Number डालने के बाद Generate OTP पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद 6 अंकों के OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आगे परमिशन को Allow करे।
  5. इसके बाद होम स्क्रीन पर आने के बाद EMI कार्ड आइकॉन पर क्लिक करे।
  6. अब Apply Now पर क्लिक करे इसके बाद 6 अंकों के OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए Name, Date of Birth, PAN Card Number, PIN Code डिटेल्स को डाले।
  8. इसके बाद Salaried या Self Employee को सेलेक्ट करे अब आप Male या Female है तो उस Gender को सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे इसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद Bajaj EMI Card लिमिट दिख जाएगा।
  9. इसके बाद Card लिमिट दिख जाएगा अब Bajaj EMI Card एक्टिवेट करने के लिए 530₹ पेमेंट करना होगा इसके लिए Pay Now पर क्लिक करे।
  10. इसके बाद Payment करने का कई ऑप्शन है इनमें से किसी UPI, Netbanking, Debit Card एक को सेलेक्ट करे।
  11. इसके बाद Payment Successful हो जाने के बाद Bajaj EMI Card को दिख सकते है।
  12. इसके बाद Bajaj EMI Card को एक्टिवेट करना होगा अब Activate Now पर क्लिक करे।
  13. इसके बाद Branch Name दिख जाने के बाद Bajaj EMI Card को लिंक करने के लिए Netbanking या Debit Card को सेलेक्ट करे अब नीचे Term & Condition को सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  14. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 1₹ क्रेडिट पाने के लिए Allow पर क्लिक करे।
  15. इसके बाद Internet Banking या ATM Debit cards of SBI को करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  16. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर Password आया होगा उस Password को डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।
  17. अब आपके बैंक अकाउंट पर जो ATM Card Activate उस Card को सेलेक्ट करे।
  18. अब Term & Condition को सेलेक्ट करने के बाद Accept क्लिक करे और आगे Proceed पर क्लिक करे।

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment