SBI नया एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए

SBI एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए दोस्तों इस पोस्ट पर जानेगे की आप एसबीआई नया एटीएम कार्ड का पिन कैसे बना सकते है एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड के पिन जनरेशन करने का ऐसा तरीका बताया है की आप एसबीआई का नया डेबिट को बिना बैंक जाएँ अपना एटीएम पिन बना सकते है। आज भला बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट खुलवाकर एटीएम कार्ड लेना हर किसी Customers का मन होता है।

image 56
SBI नया एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए 4

अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से नया एटीएम कार्ड आया हुआ है. और आप उसका पिन नंबर जनरेट करना चाहते है। यानि कि SBI ATM Pin Generation SMS करना चाहते है. हमने इस पोस्ट पर एसबीआई एटीएम पिन बनाने तरीका बताया है अपना समय बचत करते हुए कुछ बेसिक डिटेल्स बैंक में रजिस्टर्ड होने पर बिना बैंक में लाइन लगे बना सकते है.

एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग के मामलों में एसबीआई हर कदम में जागे है एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये, एसबीआई एटीएम पिन बनाने का आसान तरीका बताया है आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन में जाना है. और इसके लिए आपके पास तीन होना जरुरी है. [1] एसबीआई का एटीएम कार्ड, [2] बैंक में Mobile Register लिंक रहना जरूरी है. वहीं मोबाइल एटीएम लेकर जाएँ. [3] एसबीआई का अकाउंट नंबर साथ रख लें।

मोबाइल से केसे बनाये अपने ATM का पिन

आज हमने एसबीआई एटीएम पिन बनाने का तरीका बताया है. इस स्टेप्स को Follow करके एसबीआई एटीएम पिन बना सकते है, Debit Card & Visa Card SBI ATM Pin Generation Online कहीं और से जानकारी लेने के आपको जरूरत सिर्फ कुछ स्टेप्स करने के बाद एटीएम पिन बन जाता है. एटीएम पिन कितने अंक का होता है |

एसबीआई एटीएम पिन का इस्तमाल करने के लिए बैंक वेरिफिकेशन 4 अंक का पिन नंबर बना कर दिया जाता है. फिर बाद में बदलकर जिसे हम एटीएम से पैसा निकालते व जमा करते समय 4 अंक का पिन को डालते है. तभी सफलतापूर्वक लेन-देन होता है. RBI द्वारा एटीएम का यूज 1967 से किया जा रहा है।

  1. SBI Pin Generate With SMS Banking
  2. SBI Pin Generate With Internet
  3. SBI Pin Generate With SBI ATM Point
  4. SBI Pin Generate With Customer Care Number

SMS से केसे एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बनाएं

1.सबसे पहले अपना ATM Register मोबाइल नंबर से PIN CCCC एटीएम कार्ड के लास्ट के 4 अंक डालना है. फिर अपने खाता संख्या AAAA लास्ट 4 अंक डालने के बाद 567676 नंबर पर SMS भेज देना है।

2.जहाँ पिन लिखा है. उस जगह पर कुछ नहीं लिखना है. उसमें अंग्रेजी के बड़ा अक्षर में PIN ही लिखें।

3. जहाँ CCCC लिखा है. वहां अपना कार्ड का लास्ट 4 अंक को डालना है, CCCC का मतलब एटीएम कार्ड का लास्ट के 4 अंक से है. जहाँ AAAA लिखा है, वहाँ अकाउंट नंबर का लास्ट 4 अंक को डालना है। जहाँ AAAA उसका मतलब अकाउंट नंबर से है. वहाँ अकाउंट नंबर के एटीएम लास्ट 4 अंक को डालना है।

4, 567676 में Massage करते ही बैंक के तरफ से आपका Register Mobile नंबर पर एक OPT (One Time Password) भेज दिया जाता है. उस कोड का 24 घण्टा तक वैलिड रहता है. नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में पिन बनाने के लिए जाना पड़ता है।

5. बैंक से OTP प्राप्त होने के बाद SBI की किसी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं, अपना एटीएम कार्ड ग्रीन वाले बत्ती में डालने के बाद पर Pin Change वाले बटन को दबाएं और एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए।

Internet Banking SBI एटीएम पिन कैसे बनाएं

SBI ATM Pin Generate Online करने के एसबीआई से Login Net Banking का जरूरत पड़ता है, Internet Banking से एसबीआई का पिन जनरेशन कर सकते है. अगर आपके पास एसबीआई का user id & Password है. घर बैठे 5 मिनट में एसबीआई एटीएम पिन नंबर बन जाता है. SBI Pin Generate करने के लिए onlinesbi गूगल से वेब साइट पर विजिट करें। एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग Mobile Se SBI ATM Pin Generation कैसे करें Net Banking से एटीएम पिन बनाने के लिए एक वीडियो Embed कर दिया है. इसे देखकर अपना एटीएम पिन बना सकते है।

image 54
SBI नया एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए 5

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment