बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे

image 31
बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे 7

बिना मेहंदी के बाल काले कैसे करें : इस लेख के माध्यम से बिना मेहंदी के बाल काले कैसे करें इसके विषय में बताएंगे क्योंकि आज के समय में बढ़ती उम्र के बजाय कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या लगभग हर किसी को परेशान करती है, जिसकी वजह से वह व्यक्ति अपने बालों को काला करने के लिए तरह-तरह की मेहंदी का इस्तेमाल कर लेते हैं जो कुछ पल के लिए अपना असर दिखाती और फिर अपना असर छोड़ देती है जिसकी वजह से बाल पहले से ज्यादा रूखे सूखे बेजान और सफेद हो जाते हैं।

इसीलिए इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसे बेहतर घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनके माध्यम से आप अपने सफेद बालों को आसानी से हमेशा के लिए काला कर सकते हैं अगर आप इन सभी उपाय के इसके विषय में विधिवत जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

बिना मेहंदी के बाल काले कैसे करें

अगर आप बार-बार सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी लगाने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय बताएंगे जिनके माध्यम से बालों को हमेशा के लिए काला किया जा सकता है इसीलिए आप इस जानकारी को अच्छे से प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें.
यहां पर हम आपको कुछ चीजों के माध्यम से घर पर ही बालों को काला करने के लिए है हेयर पैक बनाने लगाने की जानकारी देंगे

1.बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर पैक

image 32
बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे 8
  • हेयर पैक बनाने की सामग्री
  • आंवला पाउडर
  • चाय पत्ती
  • पानी
  • पांच से छह लौग
  • लोहे का एक बर्तन

हेयर पैक बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप एक की कढ़ाई में 2 बड़ा आंवला पाउडर और चाय पत्ती एक छोटा चम्मच लौग का पाउडर डालकर इसमें एक गिलास पानी डालें पेस्ट बना ले पेस्ट एकदम गाढ़ा नहीं होना चाहिए पानी की मात्रा चम्मच हल्की ज्यादा होनी चाहिए।
  • अब इस पेस्ट को आप गैस पर चढ़ा कर अच्छी तरह से गर्म करें और पेस्ट को चलाते रहें। .
  • जब यह पेस्ट एकदम गाढ़ा हो जाए तब आप गैस को बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने दें।
  • जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए तब आप इसे किसी दूसरे बर्तन में छनी की मदद से छान लें।
  • अब यह हेयर पैक पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है बस इसे बालों में लगाने की देरी है इसीलिए आइए जानते हैं से बालों में किस तरह से लगाया जाता है।

तैयार हेयर पैक को बालों में लगाने का तरीका

  • इस पेस्ट को लगाने के लिए बाल एकदम साफ सुथरे होने चाहिए इसलिए अगर आपके बालों में पहले से ही कोई तेल लगा है या फिर आपके बाल गंदे हैं तो उन्हें किसी अच्छे शैंपू से धोकर कर सुखा लें।
  • उसके बाद इस हेयर पेस्ट को आप अपने हाथों की सहायता से या फिर आप अपने घर में किसी की मदद से अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों की आखिरी लेयर तक अच्छी तरह से लगा ले।
  • और फिर अपने बालों में जुड़ा बनाकर इस हेयर पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इसे सूखने में आधा घंटा या 1 घंटा लग सकता है इसीलिए अगर आपको इतने समय में कोई कार्य करना है तो आप अपने सर में शावर कैप पहन सकते हैं इससे आपके बालों में लगे हुए हेयर पैक की बूंदे नहीं गिरेंगी।
  • अब हेयर पैक 1 घंटे बाद आपके बालों में पूरी तरह से सूख चुका है अब इसे धुलना है इसलिए आइए जानते हैं इसे किस तरह से धुला जाता है।

बालों में लगे हेयर पैक को धोने का तरीका

इन्हे भी पढ़े

  • सबसे पहले आप नल से दो से तीन बाल्टी पानी निकाल कर रख ले।
    फिर अपने जूड़े को खोलें।
  • फिर अपने सभी बालों को आगे की तरफ करके बैठ जाएं और अपने बालों से ठंडा नॉर्मल पानी डालते हुए हल्के हल्के से अपनी उंगलियों की मदद से इस हेयर पैक को धुलना है।
  • अपने बालों को धुलते समय यह बात ध्यान रखें कि आपको किसी प्रकार का शैंपू नहीं लगाना है आपको सिर्फ नॉर्मल ठंडे पानी से अपने बालों को धुलना है।
  • इसी तरह से आप ठंडे पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धोकर उन्हें सुखने के लिए छोड़ दें।
  • जब आपके बाल अच्छी तरह से सूख जाए तब आप अपने बालों में कोई अच्छा सा तेल लगाकर उन्हें चोटी करके बांध ले और रात भर अपने बालों में उस तेल को लगा कर रखें।
  • अगली सुबह आप किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को अच्छी तरह से धोकर उनमें कंडीशनर लगा ले इस तरह से इस हेयर पैक को महीने में दो-तीन बार लगाने से सफेद बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे।

2.बालों को काला करने के लिए हेयर पैक

आंवला हमारे स्वास्थ्य और हेयर दोनों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसीलिए आंवले को हर प्रकार की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए एक बहुत ही कारगर औषधि माना जाता है इसी के साथ में इसमें विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट और कई प्रकार के जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं इसीलिए आज हम आपको आंवले की मदद से बालों को काला करने के लिए हेयर पैक बनाने की विधि बताएंगे।

  • आवले या आंवले का पाउडर
  • सरसों का तेल
  • एक कटोरी
  • सबसे पहले आप एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के हिसाब से सरसों का तेल निकाल ले या फिर नारियल का तेल भी ले सकते हैं।
  • फिर आप इस तेल में 2 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर डालकर दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप इसे 2 मिनट के लिए किसी कपड़े से ढककर रख दें।
  • 2 मिनट के बाद आप फिर इस पेस्ट को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें अब यह पेस्ट बालों में लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है इसीलिए आइए जानते हैं इसे बालों में किस तरह से लगाया जाता है।

तैयार हेयर आंवला पैक को बालों में लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने बालों को कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं तो उन्हें किसी माइल्ड शैंपू से धोकर अच्छे से साफ सुथरा करके सुखा लें
  • और फिर इस हेयर पैक को आप अपने बालों की जड़ों से लेकर अपने बालों की आखिरी लेयर तक अच्छे से लगाकर बालों को जुड़ा करें।
  • जुड़ा करने के एक घंटा बाद आप अपने बालो को किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से धो लें इस हेयर पैक को महीने में पांच से 6 बार लगाने से बाल पूरी तरह से काले घने मजबूत हो जाएंगे।

3.करी पत्ते की मदद से बालों को काला करने की सामग्री

  • कुछ करी पत्तियां
  • नारियल का तेल
  • एक कढ़ाई

हेयर पैक बनाने की विधि

image 34
बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे 9
  • सबसे पहले आप लोहे की कढ़ाई में या फिर किसी बर्तन में अपने बालों के हिसाब से नारियल का तेल निकाले
    और उसे गैस पर चढ़ाकर हल्का सा गर्म करें।
  • जब नारियल के तेल हल्का सा गर्म हो जाए तब आप इसमें ताजी करी पत्तियां डाल दें अगर आपके पास करी पत्तियां उपलब्ध नहीं है तब आप मार्केट से करी पत्तियों का पाउडर ला सकते हैं और उस पाउडर को आप 2 बड़ा चम्मच पाउडर नारियल के तेल में डालकर अच्छे से चला चला कर पकाएं।
  • नारियल के तेल और करी पत्तियों को अच्छी तरीके से पका कर गैस को बंद कर दे और इस तेल को ठंडा होने दें।
  • जब यह तेल ठंडा हो जाए तब आप इसे किसी सूती कपड़े या छनी की मदद से किसी साफ बर्तन में छानकर रख लें।
  • अब करी पत्ते का तेल बालों में लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है इसीलिए अब हम आपको बताएंगे इसे बालों में कैसे लगाया जाता है
    करी पत्ती तेल को बालों में लगाने का तरीका।
  • सबसे पहले आप अपने बालों को खोलिए उनमें कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं तो उन्हें शैंपू करके सूखा ले।
  • जब आपके बाल सूख जाए तब आप इस तेल को अपनी बालों की जड़ों से लेकर बालों के आखिर तक अच्छी तरह से लगा ले।
  • उसके बाद अपने बालों में कंघी करके बालों को चोटी करके बांध ले इस तेल को आप अपने सर में 3 दिन तक लगाकर रखें 3 दिन के बाद आप अपने बालों को किसी अच्छे हर्बल शैंपू से धो ले और फिर इसी प्रक्रिया के द्वारा आप इस तेल को बना ले और इसे अपने बालों में लगाएं.
  • इस तेल को हफ्ते में दो बार 1 महीने लगातार लगाने से बाल पूरी तरह से काले हो जाते हैं साथ में बाल लंबे होने लगते हैं और बाल झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है।

    4.अदरक से बालों को काला करने की विधि

    image 35
    बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे 10
    • सबसे पहले आप अदरक को पीसकर अदरक का रस निकाल लें और फिर इस रस को छनी की मदद से दूसरी कटोरी में छान लें।
    • अब इस अदरक के रस में आप हल्का सा नींबू का रस से बिल्कुल थोड़ा सा और एक चम्मच शहद डालकर आपस में अच्छी तरह से मिक्स करें
    • फिर इसे 2 मिनट के लिए किसी कपड़े से ढक कर रख दे।
    • 2 मिनट के बाद आप फिर एक चम्मच से इन सभी सामग्री को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करें अब यह अदरक का रस बालों में लगाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

    अदरक के रस को बालों में लगाने का तरीका

    • सबसे पहले आप अपने बालों में कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं तो आप उन्हें शैंपू करें और सुखा लें।
    • उसके बाद अदरक के रस से बना हुआ पेस्ट आप अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों की आखिरी लेयर तक अच्छी तरह से लगा ले जिस प्रकार से मेहंदी लगाई जाती है उसी तरह से पूरे बालों में अच्छी तरह लगा ले।
    • फिर इस पेस्ट को अपने बालों में आधा घंटा या एक घंटा लगा कर रखना है उसके बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से अच्छे से धो लेना है ऐसा 1 महीने तक हफ्ते में दो बार करने से बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे और आपके बाल झड़ना भी कम हो जाएंगे।

    5.नींबू के रस को बालों में लगाने का तरीका

    image 33
    बिना मेहंदी के बाल काला करे जाने 6 आसान घरेलू नुस्खे 11
    • सबसे पहले आप अपने बालों में कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं तो उन्हें किसी अच्छे शैंपू से धोकर सुखा लें और फिर आप नींबू के रस और प्याज के रस इन दोनों से बने हुए मिश्रण को आप अपने बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मसाज करें और बालों की पूरी लेयर में अच्छी तरह से लगा ले।
    • फिर अपने बालों में कंघी करके इन्हें बांध ले और एक रात के लिए इस रस को अपने बालों में लगाकर रखें।
    • सुबह अगले दिन आप किसी अच्छे हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें।
    • ऐसा हफ्ते में एक बार और 1 महीने लगातार करने से आपके बाल पूरी तरह से काले घने मजबूत हो जाएंगे।

    आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ,अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।