नरेगा का पेमेंट देखना है – MGNREGA भुगतान की स्थिति, Payment List 2023

मनरेगा भुगतान सूची 2023 – दोस्तों, जैसा की हमने अपने पिछले पोस्ट में मनरेगा जॉब कार्ड अकाउंट की जानकारी दी। इसी तरह आज हम आपको मनरेगा भुगतान सूची यानी पेमेंट लिस्ट देंगे। जिन भाइयों को अपना मनरेगा का पेमेंट देखना है , वो MGNREGA Payment List में जाकर अपना भुगतान की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक जॉब कार्ड अकाउंट नंबर और नरेगा बैंक अकाउंट की लिंक्ड आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी। नरेगा का पेमेंट चेक करना हैं तो अधिक जानकारी हमने नीचे दी है।

Rajendra
नरेगा का पेमेंट देखना है – MGNREGA भुगतान की स्थिति, Payment List 2023 3

मनरेगा भुगतान सूची – MGNREGA Payment List 2023


मनरेगा भुगतान लिस्ट में आप देख पाएंगे की किन लोगों को कितना पेमेंट किया गया है। आप देख पाएंगे की किस राज्य में कितना भुगतान हुआ है, और कितने लोगों को रोजगार मिला है। आज हम नरेगा भुगतान सूची और नरेगा पेमेंट की जानकारी के बारे में जानेंगे।

मनरेगा का पेमेंट देखना है – कैसे देखें नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन ?

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए यह करें –

  1. nrega.nic.in/Netnregaपर जाएँ।
  2. अपने राज्य का चयन करें।
  3. मनरेगा डिस्ट्रिक्ट पेमेंट लिस्ट के लिए जिला चुने
  4. ब्लॉक यानि प्रखंड की मनरेगा सूची के लिए ब्लॉक चुने।
  5. मनरेगा पंचायत सूची में अपना पंचायत चुने
  6. Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करें
  7. अगले पेज पर आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट दिखा दी जाएगी।

नरेगा पेमेंट लिस्ट की जानकारी क्या होती है ?

यदि आपको नरेगा का पेमेंट देखना है, तो आप ऊपर बताये तरीके से देख पाएंगे। उसके बाद आपको वहां नरेगा पेमेंट की ये जानकारी मिलेगी।

Nrega Payment Details

  • Village Name
  • Job card No.
  • Applicant Name
  • Father/Husband Name
  • Work Name (Work Code)
  • No of days employment provided
  • Amount Earned in Rs.

नरेगा का भुगतान किन राज्यों के लिए देख सकते हैं ?

यहाँ दिए गए राज्यों के लिए मनरेगा का पेमेंट देख सकते हैं – Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Odisha, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal, Andaman and Nicobar, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu, Lakshadweep, Delhi, Puducherry

इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट trickhindi.in के साथ आपका इस बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो से शेयर जरूर करें|

Leave a Comment